शादी से पहले पति संग रातें गुजारती थीं ये एक्ट्रेस, सास ने खोली पोल तो शर्मा गईं थी हसीना

फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने इंडस्ट्री से ब्रेक ले रखा हैं. एक्ट्रेस फिल्हाल अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं. एक्ट्रेस ने 2000 में कई तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
समीरा रेड्डी

समीरा रेड्डी

एक्ट्रेस ने शोबिज में भी काम किया था. शोबिज से दूर होने के बाद वह सोशल मीडिया पर तेज हो गई थी. उन्होंने साल 2014 में अक्षय वर्दे संग शादी कर ली थी.  एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया है कि शादी पहले ही वे अक्षय के साथ उनके घर पर रातें गुजारती थीं. . ऐसे में उनकी होने वाली सास मंजरी वर्दे ने उनसे कुछ ऐसा कहा था जिसे सुनकर समीरा हैरान रह गई थीं.
इन दिनों एक्ट्रेस अपनी सास मंजरी वर्दे के साथ अपनी बातें शेयर करती हैं, जिन्हें वह प्यार से सैसी सासु कहती हैं. 

Advertisment

सास शामिल होती थी डेट पर 

हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वह अपनी सास और अपने पति जो कि तब उनके बॉयफ्रेंड थे. उनके साथ मूवी डेट पर शामिल होती थीं. इसके अलावा वो शादी से पहले उनके घर पर रात भी बिताती थीं. , समीरा ने कहा, "अक्षय उन्हें हमारी डेट पर हमारे साथ शामिल होने के लिए कहते थे, और यह कुछ ऐसा था जो मैं नहीं कर सकती थी... वह कहते थे, 'तुम्हें पता है, मेरी माँ अकेली हैं, वह तलाकशुदा हैं.' वह कहते हैं, 'नहीं, मुझे अपनी मां को फिल्म दिखाने ले जाना है." 

शादी से पहले बिताती थी रात 

एक्ट्रेस ने कहा, 'शुरू से ही ये बहुत अजीब, बहुत आसान था. अगर मैं वहां रात बिताती तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी. मैं 32 साल की थी, अक्षय 30 साल का था और वो कहती थीं कि तुम लोग 30 साल के हो, मैं बेवकूफ नहीं हूं. दिलचस्प बात ये थी कि वो बहुत ट्रेडिशनल थीं और फिर वो बहुत खुली सोच वाली भी थीं. ये कॉम्बिनेशन मेरे लिए भी थोड़ा कंफ्यूज करने वाला था. वहां कोई दिखावा नहीं था.'

मैं कह रही थी कि हम क्या

इसके बाद उन्होंने कहा- मेरी जिंदगी के पहले छह महीने, मेरे पास फिल्मों के लिए मां थी. उसने कहा कि नहीं, मुझे अपनी मां को फिल्म के लिए ले जाना है. मैं कह रही थी कि हम क्या कर रहे हैं?'

ये भी पढें - फिटनेस फ्रीक करीना को क्यों करवानी पड़ी थी सिजेरियन डिलीवरी, योग और फिटनेस के बाद क्यों नहीं हुई नॉर्मल डिलीवरी

latest entertainment news Actress Sameera Reddy Entertainment News Entertainment News in Hindi Maine Dil Tujhko Diya Akshai Varde
      
Advertisment