New Update
/newsnation/media/media_files/D71LM5G6kk7ul8hPQNkp.jpg)
Deepika VS Sameera Reddy Pregnancy Shoot
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Deepika VS Sameera Reddy Pregnancy Shoot
Deepika VS Sameera Reddy Pregnancy Shoot: बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अकसर ही प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप शो करने को लेकर बिंदास रही हैं. बिपाशा बसु, सोनम कपूर, आलिया भट्ट सभी ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. वहीं अब दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं और उन्होंने भी प्रेग्नेंसी फोटोशूट (Deepika Padukone Photoshoot) करवाया है. हर कोई मॉम टू बी की फोटोज को देख उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया है. लेकिन, इसके बीच 45 साल की एक्ट्रेस की मैटरनिटी फोटोशूट की चर्चा होने लगी है. जिसके सामने दीपिका की फोटोज फीकी पड़ गई हैं.
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो समीरा रेड्डी हैं, जिन्होंने 5 साल पहले अपना अंडरवॉटर प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन बेबी बंप फ्लॉन्ट (Sameera Reddy Pregnancy Photoshoot) किया था. जिसे देख कर सब शॉक हो गए थे. ये फोटोशूट उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान 2019 में कराया था. एक्ट्रेस फोटोशूट में पानी के अंदर अलग-अलग तरह की बिकिनी पहने नजर आई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जो कई फोटोज को मिलाकर बनाया गया था. एक्ट्रेस ने इस दौरान सभी महिलाओं से बॉडी में हो रहे बदलाव को अपनाकर खुश होने की अपील की थी.
समीरा ने अपने अंडरवॉटर प्रेग्नेंसी फोटोशूट के दौरान थ ग्रीन कलर की बिकिनी पहनी थी. वह पानी के बीच आराम से तैरती हुई मरमेड बन गईं. वहीं उनके आसपास ग्रीन कलर का ही कपड़ा शानदार इफेक्ट क्रिएट कर रहा था. इसके अलावा समीर ब्लू बिकिनी में भी दिखीं. इस बार उन्होंने रेड कलर का कपड़ा साथ लिया है, अपने बालों को एक्ट्रेस ने खुला रखा था. वहीं पिंक कलर की बिकिनी भी पहनी थी. उन्होंने हाथ में ब्रेसलेट, चोकर भी पहना था.
ये भी पढ़ें- The Buckingham Murders Trailer Out: 14 नवंबर को क्या हुआ था? डिटेक्टिव बन मौत की गुत्थी सुलझाएंगी करीना कपूर