/newsnation/media/media_files/fhcjFRUQ9JmD4qUDkXzn.jpg)
समीरा रेड्डी
टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने सीजन 18 के साथ दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज देने बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है. यह शो काफी ज्यादा लोकप्रिय है. शो में कई सेलेब्रिटी घर के सदस्य बनकर शो में हिस्सा लेते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर शो के ऑन एयर होने से पहले उसमें आने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट वायरल होती रहती है.
समीरा का वीडियो हुआ वायरल
इसी बीच एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें यह बात सामने आ रही है कि वो 'बिग बॉस' के नए सीजन का हिस्सा हो सकती हैं. समीरा ने सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर करण सरीन के साथ एक वीडियो बनाया है जिसमें इनफ्लूएंसर एक्ट्रेस को बिग बॉस के घर में रहने की कोचिंग दे रहे हैं.
शो की टीआरपी बढ़ाने को कहा
वीडियो में इनफ्लूएंसर उन सभी बातों का ध्यान रखने को बताते हैं जिससे एक्ट्रेस शो में सभी की पसंद बनकर रहे और शो को जीतकर आए. जैसे शो में सुबह उठते साथ कलेश करना ताकी शो की टीआरपी उछल जाए और किचन को संभाल लेना ताकि लोग जब बाद में रुलाए तब सिंपैथी कार्ड खेल लेना.
ये भी पढ़ें - गोलीकांड के बाद अब बढ़ेगी गोविंदी की मुसीबत, मुंबई पुलिस लेगी एक्शन
क्या समीरा बिग बॉस जाएगी
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'क्या समीरा बिग बॉस जा रही हैं?' फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि समीरा सच में बिग बॉस के घर में जा रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनके घर में जाने की बात सच है कि नहीं. उनके अलावा माना जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बिग बॉस के घर में जाएंगी. बात करें शो की तो इस सीजन भी शो को सलमान खान ही होस्ट करने जा जा रहे हैं. सलमान पिछले 14 साल से शो को होस्ट करते आ रहे हैं. शो 6 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर आएगा.
ये भी पढ़ें - कई लड़कों के साथ सो चुकी है ये एक्ट्रेस, क्या इस वजह से् टूटी उनकी शादी!
ये भी पढ़ें - महात्मा गांधी की परपोती है दिवा, ग्लैमरस लुक से बरपाती हैं कहर