/newsnation/media/media_files/2025/09/25/sameer-wankhede-delhi-hc-case-against-shahrukh-khan-gouri-khan-and-red-chillies-2025-09-25-15-08-00.jpg)
Sameer Wankhede FIR Against Shahrukh Khan
Sameer Wankhede FIR Against Shahrukh Khan: शाहरुख खान से जुड़ी एक बड़ी सामने आई है.जी हां, आपको बता दें कि पूर्व नारकोटिक्स अधिकारी, आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने किंग खान और उनकी पत्नी गौरी खान सहित उनकी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
समीर वानखेड़े ने लगाए ये आरोप
वानखेड़े ने ये आरोप लगाया है कि आर्यन खान की हालिया रिलीज वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' में उनकी इमेज को खराब किया गया है और उन्हें गलत तरीके से दिखाया गया है. समीर वानखेड़े का आरोप है कि सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उनके खिलाफ झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक क्लिप दिखाई गई हैं. इस सीरीज में ड्रग्स विरोधी एजेंसियों की गलत और नेगेटिव इमेज दिखाई गई है. इसकी वजह से कानून प्रवर्तन संस्थानों में जनता का विश्वास कम हो रहा है.
आपको बता दें कि वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी कंपनी और ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है, जिसे वो कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान करने का दावा करते हैं.
वानखेड़े ने दिया ये बयान
वहीं वानखेड़े के बयान के बयान में कहा गया, 'आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसमें एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स और अन्य के खिलाफ स्थायी और अनिवार्य निषेधाज्ञा, घोषणा और हर्जाने के रोप्प में राहत की मांग की गई है. वो रेड चिलीज़ द्वारा निर्मित और नेटफ्लिक्स द्वारा अपनी सीरीज 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' के हिस्से के रोप्प में प्रसारित एक झूठे, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक वीडियो से आहत हैं.'
बयान में आगे कहा गया है, 'ये सीरीज नशीली दवाओं के खिलाफ प्रवर्तन एजेंसियों का भ्रामक और नकारात्मक चित्रण करती है, जिससे कानून प्रवर्तन संस्थाओं में जनता का विश्वास खत्म होता है.'
ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt ने महाकालेश्वर मंदिर में किए दर्शन, भोलेनाथ की भस्म आरती में भी हुए शामिल, वीडियो वायरल