Farah Khan के साथ Samay Raina का अनदेखा Video वायरल, India's Got Latent का अधूरा एपिसोड देख Fans हुए हैरान

Samay Raina का एक अनदेखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह Farah Khan के पैर छूते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उनके शो के एक अधूरे एपिसोड का हिस्सा है. मनोरंजन | बॉलीवुड

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
samay raina and farah khan image

Farah Khan के साथ Samay Raina का अनदेखा Video वायरल Photograph: (Social Media)

Samay Raina का शो India’s Got Latent अब विवादों की वजह से सुर्खियों में है. हाल ही में Ranveer Allahbadia के विवादित बयान के चलते Samay ने अपने शो के सभी एपिसोड YouTube से हटा दिए थे. लेकिन अब इसी शो के एक अधूरे एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें Farah Khan समेत कई सेलेब्रिटीज नजर आ रहे हैं.

Advertisment

Farah Khan के पैर छूते नजर आए Samay Raina

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर Farah Khan, Tanmay Bhat, Krsna और Uorfi Javed बतौर गेस्ट पैनलिस्ट पहुंचे थे. जैसे ही Farah Khan स्टेज पर आईं, Samay Raina ने झुककर उनके पैर छूने की कोशिश की. यह देख Farah ने मजाक में उन्हें रोक दिया और थप्पड़ मारने का इशारा किया. इस पूरे वाकये को देख वहां मौजूद ऑडियंस ठहाके लगाने लगी.

रैपर Krsna और Uorfi Javed की मुलाकात ने खींचा ध्यान

इस क्लिप में एक और दिलचस्प चीज देखने को मिली - Krsna और Uorfi Javed एक ही मंच पर नजर आए. दरअसल, पिछले साल Krsna ने Shut Up नाम से एक ट्रैक रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने Uorfi का जिक्र किया था. Uorfi ने तब इस पर मजेदार रिएक्शन दिया था, लेकिन दोनों को एक साथ कभी नहीं देखा गया था. यह वीडियो देख फैंस ने इस खास मुलाकात पर जमकर रिएक्ट किया.

 

फैंस ने कही ये बात

इस वायरल वीडियो को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि यह एपिसोड रिलीज होता तो धमाल मचा देता. एक यूजर ने लिखा, 'Damn इस एपिसोड को डार्क वेब पर अपलोड कर दो.' वहीं, दूसरे ने कहा, 'अब इसका कोई फायदा नहीं, काश इसे पहले देख पाते.'

Ranveer Allahbadia विवाद और India's Got Latent पर बैन

Samay Raina का यह शो हाल ही में विवादों में घिर गया था. एक एपिसोड में Ranveer Allahbadia ने एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा था, जिससे विवाद खड़ा हो गया. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया और कोर्ट ने Ranveer के बयान को "बहुत गंदा" बताया. इसके बाद Ranveer के खिलाफ FIR दर्ज हुई और उन्हें अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के आदेश दिए गए.

Samay Raina ने इस विवाद के चलते India’s Got Latent के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए. हालांकि, इस अधूरे एपिसोड की क्लिप वायरल होने से साफ है कि फैंस अभी भी इस शो को मिस कर रहे हैं. अब देखना होगा कि Samay Raina इस शो को फिर से वापस लाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: Varun Dhawan की फिल्म Baby John ओटीटी पर रिलीज, जानिए किस प्लेटफार्म पर देख सकेंगे मूवी

latest bollywood news India’s Got Latent bollywood latest news Entertainment News in Hindi Entertainment News Choreographer Farah Khan Samay Raina Farah Khan India's Got Latent Controversy Samay Raina Show
      
Advertisment