इस डायरेक्टर का हाथ थामे दिखीं समांथा रुथ प्रभु, वायरल फोटो ने बढ़ाई डेटिंग की अफवाहें

Samantha Ruth Prabhu Dating Rumours: पिछले काफी समय से सामंथा रुथ प्रभु का नाम एक डायरेक्टर के साथ जोड़ा जा रहा है. वहीं अब हसीना के लेटेस्ट पोस्ट के बाद फैंस एक बार फिर से उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर सवाल उठाने लगे हैं.

Samantha Ruth Prabhu Dating Rumours: पिछले काफी समय से सामंथा रुथ प्रभु का नाम एक डायरेक्टर के साथ जोड़ा जा रहा है. वहीं अब हसीना के लेटेस्ट पोस्ट के बाद फैंस एक बार फिर से उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर सवाल उठाने लगे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
SAM

Image Source- Samantha Ruth Prabhu Instagram

Samantha Ruth Prabhu Dating Rumours: समांथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने कुछ समय पहले एक्ट्रेस और मॉडल शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) से शादी की. इसके बाद से ही सामंथा के रिलेशनशिप को लेकर भी आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगती है. पिछले काफी समय से एक्ट्रेस का नाम एक डायरेक्टर के साथ जोड़ा जा रहा है. वहीं अब हसीना के लेटेस्ट पोस्ट के बाद फैंस एक बार फिर से उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर सवाल उठाने लगे हैं.

इस डायरेक्टर के साथ जुड़ रहा नाम

Advertisment

पिछले कुछ समय से समांथा का नाम सिटाडेल: हनी बनी के निर्देशक राज निदिमोरू (Raj Nidimoru) के साथ जोड़ा जा रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वो राज के सात नजर आ रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस पिकलबॉल टूर्नामेंट देखने पहुंची थी, जहां उनके साथ राज भी गए थे. इसकी ही तस्वीरें सामंथा ने शेयर की है. इस दौरान एक्ट्रेस को राज का हाथ थामे हुए भी देखा जा सकता है. फोटोज के वायरल होने के बाद ही सोशल मीडिया पर उनकी डेटिंग को लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है. 

राज की वेब सीरीज में किया काम

बता दें, समांथा ने राज निदिमोरु के शो द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) से ओटीटी में डेब्यू  किया था, जिसमें एक्ट्रेस को एक्शन करते देखा गया था. इसके बाद वो राज के ही शो सिटाडेल हनी बनी (Citadel: Honey Bunny) में भी नजर आई थी. जो पिछले साल नवंबर में रिलीज की गई थी. इस सीरीज में समांथा के साथ वरुण धवन भी लीड रोल में नजर आए थे. बता दें, सामंथा ने साल 2017 में नागा से शादी की थी, लेकिन चार साल बाद 2021 में दोनों अलग हो गए थे. वहीं, अब एक्ट्रेस का नाम राज के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि दोनों की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- Mamata Kulkarni ने अपने सेमी न्यूड फोटोशूट को लेकर की बात, बोलीं- 'मैं तब वर्जिन थी'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Samantha Ruth Prabhu latest news in Hindi samantha controversy Raj Nidimoru
Advertisment