सामंथा-चैतन्य के सपोर्ट में खड़ा हुआ पूरा टॉलीवुड, चिरंजीवी-नानी से लेकर इन स्टार्स ने किया मंत्री के बयान का विरोध

South Stars Support Samantha Naga Chaitanya: एक्स मैरिड कपल सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर बवाल मच गया है. तेलांगना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने इसपर विवादित बयान दिया था. उन्होंने इस तलाक के पीछे राजनीतिक साजिश बताई थी. इसे लेकर साउथ स्टार्स बुरी तरह भड़क गए हैं. पूरा साउथ सिनेमा कपल के सपोर्ट में खड़ा नजर आ रहा है. बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों ने मंत्री के बयान का विरोध करते हुए नाराजगी जताई है.

South Stars Support Samantha Naga Chaitanya: एक्स मैरिड कपल सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर बवाल मच गया है. तेलांगना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने इसपर विवादित बयान दिया था. उन्होंने इस तलाक के पीछे राजनीतिक साजिश बताई थी. इसे लेकर साउथ स्टार्स बुरी तरह भड़क गए हैं. पूरा साउथ सिनेमा कपल के सपोर्ट में खड़ा नजर आ रहा है. बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों ने मंत्री के बयान का विरोध करते हुए नाराजगी जताई है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
south stars support Samantha Naga Chaitanya
Jr NTR Samantha Ruth Prabhu सामंथा रुथ प्रभु Samantha Chiranjeevi Actor Chiranjeevi नागा चैतन्य समांथा नागा चैतन्य actress samantha akkineni Konda Surekha
      
Advertisment