Shera Father Prayer Meet: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी और लंबे समय से उनके बॉडीगार्ड रहे शेरा के पिता का हाल ही में निधन हो गया. जिसके बाद आज शेरा ने अपने पिता की प्रेयर मीट आयोजन गुरुद्वारे में किया है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से कई नामी सितारे शामिल हुए और शेरा के पिता को श्रद्धांजलि दी. शेरा इस कठिन घड़ी में बेहद भावुक नजर आए. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने पिता को याद करते हुए काफी भावुक नजर आ रहे हैं. ऐसे समय में इंडस्ट्री के लोगों ने शेरा को सहारा दिया और उनके दुख में शरीक हुए.
गुरुद्वारे में रखा गया प्रेयर मीट
प्रेयर मीट का आयोजन एक गुरुद्वारे में किया गया, जहां शेरा के बेटे को भी गहरी मायूसी में देखा गया. वीडियो में वो गुरुद्वारे के बाहर खड़े होकर आने-जाने वाले सभी लोगों का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त करते नजर आए. शेरा के बेटे ने पूरे संयम और सम्मान के साथ अपने दादाजी की अंतिम प्रार्थना सभा में मेजबानी की.
मनारा चोपड़ा और अन्य सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
वहीं प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा भी शेरा के दुख में शामिल होने पहुंचीं. वो सफेद सूट में बेहद भावुक नजर आईं. हाल ही में मनारा के पिता का भी निधन हुआ था, ऐसे में वो इस दर्द को अच्छी तरह समझ सकती हैं और इस कठिन घड़ी में शेरा के साथ खड़ी दिखीं.
वहीं, ‘बिग बॉस’ फेम तहलका भाई उर्फ सनी आर्य भी गुरुद्वारे पहुंचे और शेरा से मिलकर संवेदना जताई. वीडियो में दोनों को एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए देखा गया, जिसके बाद वो गुरुद्वारे के अंदर चले गए.
बॉबी देओल ने भी दी श्रद्धांजलि
इसके आलावा, बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी प्रेयर मीट में पहुंचे. बता दें, बॉबी देओल और सलमान खान के बीच गहरी दोस्ती है और सलमान ने उनकी फिल्मी करियर की दूसरी पारी में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में बॉबी का शेरा के साथ आत्मीय रिश्ता होना स्वाभाविक है.
सलमान खान की बहन अलवीरा भी शेरा के पिता की प्रेयर मीट में स्पॉट हुई. अलवीरा अपने पति अतुल अग्निहोत्री के साथ पहुंची थी.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/10/erer-2025-08-10-19-12-41.jpg)
अभी तक सलमान खान नहीं हुए स्पॉट
फिलहाल सलमान खान को प्रेयर मीट में नहीं देखा गया, संभव है कि सुरक्षा कारणों के चलते वो निजी रूप से श्रद्धांजलि ना दे पाए हों. हालांकि, सूत्रों की मानें तो सलमान अपने करीबी शेरा को भावनात्मक रूप से पूरा समर्थन दे रहे हैं. चूंकि शेरा इस समय बेटे का फर्ज निभा रहे हैं, इसलिए उनकी ड्यूटी पर गैरहाजिरी भी स्वाभाविक है.
ये भी पढ़ें: Saiyaara देख बॉबी देओल के नहीं रुके आंसू, अहान पांडे की तारीफों के बांधे पुल