Salman Khan की इस फिल्म को रिजेक्ट किया था 8 सुपरस्टार्स ने, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी फिल्म

आज हम जिस फिल्म के बारे में बात करने जा हैं उसमें स्टारकास्ट तो बहुत शानदार थी जिसमें खुद सलमान खान भी शामिल थे, पर दर्शकों को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी जिसकी वजह से ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस बल्कि उस साल की सबसे खराब फिल्म साबित हुई थी.

आज हम जिस फिल्म के बारे में बात करने जा हैं उसमें स्टारकास्ट तो बहुत शानदार थी जिसमें खुद सलमान खान भी शामिल थे, पर दर्शकों को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी जिसकी वजह से ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस बल्कि उस साल की सबसे खराब फिल्म साबित हुई थी.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
528491

Image Credit: Social Media

2000s Bollywood Films: हिंदी सिनेमा के इतिहास में अनगिनत ऐसी फिल्में आज तक बनी है जिन्होनें भले बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल न दिखाया हो, पर ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बेशक बना ली है, लेकिन इन्ही सब में एक ऐसी फिल्म भी है जिसकी स्टारकास्ट तो बहुत उम्दा थी, पर खराब स्टोरीलाइन और प्रेजेंटेशन की वजह से खुद सलमान खान जैसे अभिनेता भी इसे डूबने से बचा नहीं पाए..

2008 की फिल्म 'युवराज'

Advertisment

जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे वो 2008 में रिलीज फिल्म 'युवराज' है जो एक फॅमिली-ड्रामा फिल्म मानी जाती है. इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, जायेद खान और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारे लीड किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई ने, जिन्होनें अपने करियर में 'परदेस', 'खलनायक', 'हीरो', 'कर्मा', 'राम लखन' जैसी यादगार और क्लासिक फिल्में बनाई हैं. लेकिन अफ्सोस इस फिल्म के मामले में डायरेक्टर साहब को पटखनी खानी पड़ी थी. रिलीज के बाद इसकी कहानी ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी और यही वजह इस फिल्म के डिजास्टर होने की मुख्य वजह बनी थीं. 

8 सुपरस्टार्स ने पहले रिजेक्ट किया था 

काफी पहले एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म मेकर सुभाष घई ने बताया था कि ये मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल प्रोजेक्ट बना था क्योंकि इसे सलमान खान से पहले 8 सुपरस्टार्स ने इसे रिजेक्ट कर दिया था. डायरेक्टर साहब ने कहा 'ये फिल्म मेरे जीवन की सबसे मुश्किल फिल्मों में से एक साबित हुई थी क्योंकि मैंने इसके लिए लोकेशन, म्यूजिक डायरेक्टर, सपोर्टिंग कास्ट सब कुछ फाइनल कर लिया था पर लीड एक्टर नहीं फाइनल हो पा रहा था क्योंकि ये फिल्म मैं पहले आमिर, शाहरुख और सलमान खान के साथ बनाना चाह रहा था पर दोनों एक्टर्स ने मना कर दिया जिसके बाद मैंने अक्षय कुमार और सैफ अली खान को भी फिल्म ऑफर की थी पर दोनों ने मेरा ऑफर ठुकरा दिया था जिसके बाद मैं ये स्क्रिप्ट सनी देओल, संजय दत्त, अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के पास भी लेकर गया था पर पता नहीं किस वजह से सबने इसे मना कर दिया था, आखिर में मुझे सलमान, अनिल और जायेद खान के साथ ही इस फिल्म को बनाना पड़ गया था.' 

'युवराज' के बारे में और 

इस फिल्म में लीड एक्टर्स के साथ  मिथुन चक्रवर्ती, बोमन ईरानी और अंजन श्रीवास्तव सपोर्टिंग रोल्स में दिखे थे. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये के आस पास था पर फिल्म की टोटल कमाई 28-30 करोड़ के आस पास हुई थी जिसकी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद सलमान खान और डायरेक्टर सुभाष घई ने आज तक एक दूसरे के साथ कभी काम नहीं किया. 

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news latest news in Hindi Actor Salman Khan
Advertisment