Advertisment

अजब चश्मा लगाए दिखे सलमान खान...पैपराजी को देख तुरंत छिपाया, फैंस बोले- शेर बूढ़ा हो गया

सलमान खान हाल में बहन अर्पिता खान के घर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे. यहां भाईजान का कैजुअल कूल लुक काफी वायरल हुआ था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
salman khan
Advertisment

Salman Khan Glasses: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं. सभी चाहते हैं कि एक्टर बरसों-बरस बॉलीवुड पर राज करें. ऐसे में अपने फेवरेट सुपरस्टार की बढ़ती उम्र देख फैंस टेंशन में आ जाते हैं. हाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ है.बीती रात सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान के घर गणपति विसर्जन में शामिल हुए थे. उन्होंने कैजुअल लुक से सबका दिल जीत लिया था. हालांकि, जब पैपराजी ने भाईजान को कार में जाते हुए स्पॉट किया तो वह एक खास चश्मा लगाए दिखे. 

ढोल पर नाचे सलमान खान
सलमान खान ने अर्पिता खान के घर गणपति विसर्जन में जमकर डांस किया था. वह कैजुअल वेग कलर की टीशर्ट और डेनिम जींस पहनकर आए थे. इस इवेंट में एक्टर ने गणेश पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वह ढोल पर नाचे और भांजी संग गणेश भगवान की आरती भी की. 

सलमान का अजब चश्मा वायरल
सोशल मीडिया पर अब भाईजान का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सलमान खान एक अजब चश्मा लगाए नजर आए. सलमान का ये चश्मा देखर लोग हैरान रह गए. यह छोटा नजर का चश्मा वायरल हो गया. 

पैपराजी को देख सलमना ने हटाया चश्मा
दरअसल सलमान खान ने कार में बैठते हुए रीडिंग ग्लास (आर्मलेस फ्रेम) लगाए  हउए थे. वह कोई किताब पढ़ रहे थे या मोबाइल चला रहा थे. एक्टर ने जैसे ही पैपराजी को देखा उन्होंने तुरंत चश्मा हटा लिया. 

ये भी पढ़ें- Honey Singh On Gulzar: हनी सिंह ने बीड़ी जलइले गाने पर उठाए सवाल, गुलजार से पूछा- कहां है औरत का जिगर ?

फैंस ने कहा- शेर बूढ़ा हो रहा है
सलमान खान के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा, हमारा शेर बूढ़ा हो रहा है. एक फैन ने कहा, हमारे लीजेंड भाई अब बूढे हो रहे हैं..ये देखकर दुख हो रहा है."

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे. एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान एक बिजनेसमैन की भूमिका निभाते दिखेंगे.

Bollywood News gossip Bollywood News in Hindi bollywood news hindi Bollywood news and gossip Salman Khan Actor Salman Khan Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment