Sikandar Teaser Release: सिकंदर का टीजर हुआ रिलीज, Salman Khan बोले- 'कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे'
Sikandar Teaser Release: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो चुका है. तो आइए आपको बताते हैं फिल्म के टीजर के बारे में, इसमें क्या कुछ खास है.
Sikandar Teaser Release: इंतजार हुआ खत्म, जी हां, सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो चुका है. भाईजान की इस फिल्म के टीजर को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हुआ. सलमान खजान की इस फिल्म को ईद के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं फिल्म के टीजर के बारे में..
Advertisment
टीजर में दिखा सलमान खान का दमदार लुक
आपको बता दें कि सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म 'सिकंदर' टीजर 27 फरवरी यानी की गुरुवार को रिलीज हो चुका है. जहां भाईजान के फैंस इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, वहीं टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. सिकंदर के टीजर में सलमान खान का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. उन्हें इस टीजर में देखकर तो फैंस की दिलों की धड़कने बढ़ने लगी है. वहीं हर कोई इस टीजर की जमकर तारीफ भी कर रहा है.
बता दें, सिकंदर का टीजर पूरे 1 मिनट 20 सेकेंड का है, जो देखने में काफी दमदार लग रहा है. स्किन पर आते ही सलमान खान ने एक के बाद जबरदस्त डायलॉग्स बोले हैं. जो इस फिल्म की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहे हैं. वहीं इस टीजर में सलमान खान के फाइट सीन्स भी चार चांद लगा रहे हैं. इसके अलावा रष्मिका मंदाना की झलक देखकर ऐसा लग रहा है कि वो सलमान खान की प्रेमिका के किरदार में पूरी ढल गई हैं.
आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं इनके अलावा इसमें काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर किशोर सहित कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. साथ ही बता दें, ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.