Bigg Boss 18 Contestant List: फाइनल 16 कंटेस्टेंट्स के नाम आए सामने, इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस 18?

Bigg Boss 18 Contestant List: बिग बॉस 18 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. साथ ही ये जानकारी भी मिली है कि रियलिटी शो में कितने और कौन-कौन कंटेस्टेंट्स रहने वाले हैं.

Bigg Boss 18 Contestant List: बिग बॉस 18 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. साथ ही ये जानकारी भी मिली है कि रियलिटी शो में कितने और कौन-कौन कंटेस्टेंट्स रहने वाले हैं.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Bigg Boss 18 Contestant List

Bigg Boss 18 Contestant List

Bigg Boss 18 Contestant List: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. चारों ओर बिग बॉस  18 की चर्चा शुरू हो गई है. कुछ दिनों पहले सलमान खान (Salman Khan)ने शो का प्रोमो (Bigg Boss 18 Promo) भी शूट किया था. वहीं अब शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. साथ ही ये जानकारी भी मिली है कि सलमान खान के इस रियलिटी शो में कितने और कौन-कौन कंटेस्टेंट्स रहने वाले हैं. 

Advertisment

शो में ये कंटेस्टेंट आएंगे नजर 

इस सीजन के लिए कई मशहूर हस्तियों (Bigg Boss 18 Contestant List) के नाम सामने आ रहे है. जिनमें, रीम शेख, शाहीर शेख, सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी, धीरज धूपर, फैजल शेख, अंजलि आनंद, सुधांशु पांडे, सुनील कुमार, चाहत पांडे, अंजलि आनंद, ज़ान खान, शा पंवार और समीरा रेड्डी का नाम शामिल है. वहीं कई कलाकरों ने ये शो करने से इंकार कर दिया है. जिनमें शोएब इब्राहिम का नाम शामिल है. 

कब शुरू होगा 'बिग बॉस 18'?

हर साल बिग बॉस सितंबर या अक्टूबर में शुरू होता है. इस बार बताया जा रहा है कि ये कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 5 अक्टूबर से कलर्स चैल पर आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18)  के घर की थीम कंटेस्टेंट्स की जिंदगी के अलग-अलग चरणों पर आधारित होगी. वहीं प्रोमो शूट हो गया है, और माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक  प्रोमो रिलीज कर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे Salman Khan, भांजी संग उतारी आरती; देखें Video

Salman Khan Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Bigg Boss 18 Date
      
Advertisment