सलमान खान ने जिम से फोटो शेयर कर फैंस को दी ये सलाह, लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

Salman Khan Photos: बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं इन फोटोज को शेयर करते हुए सलमान ने अपने फैंस को सलाह भी दी है.

Salman Khan Photos: बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं इन फोटोज को शेयर करते हुए सलमान ने अपने फैंस को सलाह भी दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan shared photo from gym and gave advice to fans people praised him

Salman Khan Photos

Salman Khan Photos: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं. जी हां, उन्होंने हाल ही में जिम से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनकी शानदार फिटनेस और बाइसेप्स साफ नजर आ रहे हैं. फैंस उनकी इस लेटेस्ट पोस्ट पर दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं और उनके कमेंट सेशन में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. इसके साथ ही इन फोटोज को शेयर कर सलमान खान ने अपने फैंस को सलाह भी दी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Advertisment

सलमान खान ने दी खास सलाह

दरअसल, हाल ही में सलमान खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें फोटोज में एक्टर मिरर के सामने खड़े नजर आ रहे हैं और अपनी अपर बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. वहीं तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने फैंस को एक प्रेरणादायक मैसेज भी दिया है. उन्होंने लिखा, आईने में नजर आ रहे शख्स का ख्याल रखो और उसे प्रोटेक्ट करो. वही काम आएगा.' वहीं अब सलमान की इस बात को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसे प्रेरणादायक मान रहे हैं.

फैंस ने किए ये कमेंट्स

सलमान की पोस्ट पर हजारों फैंस ने कमैंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे भाईजान. तो किसी ने कहा, '59 की उम्र में भी आप बेस्ट हो. एक फैन ने लिखा, 'टाइगर जिंदा रहेगा इंशाअल्लाह.' वहीं इस पोस्ट को अब तक कई लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

सलमान खान का वर्कफ्रंट 

सलमान खान हाल ही में रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जो ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली. वहीं अब सलमान अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अगली फिल्म गलवान घाटी की घटना से प्रेरित है, जिसमें वो एक फौजी का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन सलमान ने इसकी प्रैक्टिस और ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: बेटी की डेब्यू फिल्म का ट्रेलर देख संजय कपूर की आंखों से छलके आंसू, इमोशनल होकर कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Salman Khan film Salman khan post Salman Khan Photos
      
Advertisment