मलाइका-अरबाज के बेटे को सलमान खान ने दी सलाह, बोले- 'खुद पर शर्म आनी चाहिए'

Salman Khan: सलमान खान हाल ही में अपने भाई अरबाज खान और उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोरा के बेटे अरहान खान के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने लाइफ को लेकर काफी बातें की.

Salman Khan: सलमान खान हाल ही में अपने भाई अरबाज खान और उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोरा के बेटे अरहान खान के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने लाइफ को लेकर काफी बातें की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Salman K

Image Source- Dumb Biryani Youtube

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पिछलें काफी समय से जान की मिल रही धमकी और घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन उन्होंने अपने काम से कभी ब्रेक नहीं लिया. पहले बिग बॉस 18 और अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर भी बीजी रहते हैं. इस बीच एक्टर अपने भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) और उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोरा (Malaika Arora) के बेटे अरहान खान के पॉडकास्ट Dumb Biryani में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई अनसुने किस्सों के बारे में बात की. इतना ही नहीं उन्होंने अरहान को डांट भी लगा दी.

Advertisment

सलमान खान ने दी ये सलाह 

अरहान खान (Arhaan Khan) के पॉडकास्ट दम बिरयानी में सलमान खान ने लाइफ से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने अरहान और उनके दोस्तों को सलाह भी दी. एक्टर ने कहा- ' आपको अभी बहुत आगे बढ़ना है जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी है और इस मेहनत के दौरान आपको कोई भी बहाना नहीं बनाना है. दिन रात अगर जागना भी पड़े तो सोना नहीं.' इतना ही नहीं सलमान ने रिश्ते के बारे में भी सलाह दी. एक्टर ने कहा- 'किसी भी रिश्ते में ईमानदारी और सम्मान बहुत मायने रखता है. आप कितने भी साल रिलेशनशिप में रहे हों, लेकिन जिस पल आपको एहसास होता है कि धोखा दिया जा रहा है, उस पल आपके अंदर उस शख्स को छोड़ने की हिम्मत होनी चाहिए.'

सलमान ने अरहान को लगाई डांट

इस दौरान सलमान खान ने अरहान और उनके दोस्तों को फटकार भी लगाई. दरअसल, अरहान खान का ये पूरा पॉडकास्ट इंग्लिश में है. ऐसे में सलमान ने कहा कि इस पूरी बातचीत को आप लोग हिंदी में करिए. ऐसे में अरहान हंसते हुए कहते हैं कि- 'इन सबको हिंदी नहीं आती.' फिर अरहान खान का एक दोस्त कहता है- 'हिंदी बहुत खराब है हमारी.' इस पर सलमान कहते हैं कि 'आपको शर्म आनी चाहिए कि आप लोगों को हिंदी नहीं आती है. आप हिंदी जानने वाले लोगों को ध्यान में रखकर ये शो नहीं कर रहे हैं बल्कि ये सब आप अपने लिए कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- 'माता-पिता को इंटीमेट होते हुए देखें या शामिल हों', रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर भड़के यूजर्स

Entertainment News in Hindi Salman Khan Malaika Arora Arbaaz khan Arhaan Khan latest news in Hindi Arhaan Khan Podcast Arhaan Khan Dumb Biryani
      
Advertisment