/newsnation/media/media_files/2025/12/14/salman-khan-on-acting-2025-12-14-14-19-42.jpg)
Salman Khan on Acting
Salman Khan on Acting: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने अपनी एक्टिंग और अनोखे अंदाज से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है. हाल ही में सलमान खान को आखिरी बार टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में बतौर होस्ट देखा गया था. इसके अलावा वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी एक्टिंग को लेकर हैरान कर देने वाला बयान देते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का है, जहां सलमान फैंस से बातचीत कर रहे थे. तो चलिए सब कुछ आपको डिटेल में बताते हैं.
'मुझसे एक्टिंग होती ही नहीं है'
इस दौरान सलमान खान ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं कोई बहुत कमाल का एक्टर हूं. आप मुझे कुछ भी करते हुए देख सकते हैं, लेकिन एक्टिंग करते हुए नहीं. मुझसे एक्टिंग होती ही नहीं है. जैसा फील होता है, वैसा कर देता हूं. बस यही है. कभी-कभी जब मैं पर्दे पर रोता हूं तो मुझे लगता है कि आप लोग मुझे देखकर हंसते होंगे." हालांकि सलमान खान की इस बात पर फैंस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और उनका हौसला बढ़ाया. फैंस ने कहा, “नहीं, हम आपके साथ रोते हैं."
फैंस ने किए ऐसे कमेंट
रेड सी फिल्म फेस्टिवल के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी सलमान खान को लेकर फैंस का प्यार साफ नजर आया. एक यूजर ने कमेंट किया, “आप बेस्ट एक्टर हो." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं कसम खाता हूं, जब सलमान खान रोते हैं तो हम भी रो पड़ते हैं.”
एक अन्य फैन ने लिखा, “आप ही एक ऐसे एक्टर हैं जो हमें अपने साथ रुला सकते हैं.” सलमान खान का ये सादा और ईमानदार बयान एक बार फिर साबित करता है कि फैंस उन्हें सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा इंसान भी मानते हैं.
ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा नहीं, विराट कोहली के पीछे भागे लोग, बुरी तरह नजरअंदाज हुईं एक्ट्रेस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us