सलमान को लॉरेंस बिश्नोई ही नहीं अंडरवर्ल्ड से भी मिल चुकी है धमकी, 'गैलेक्सी' से उठाने की कही थी बात, सोमी अली ने किया खुलासा

Somy Ali On Salman Khan: इन दिनों सलमान खान लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में हैं. अगर कोई वजह न भी हो तो उनकी एक्स अपने किसी न किसी बयान से उन्हें चर्चा में ले ही आती हैं. इसी बीच अब हाल ही में सोमी अली ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से भाईजान सुर्खियों में आ गए हैं.

Somy Ali On Salman Khan: इन दिनों सलमान खान लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में हैं. अगर कोई वजह न भी हो तो उनकी एक्स अपने किसी न किसी बयान से उन्हें चर्चा में ले ही आती हैं. इसी बीच अब हाल ही में सोमी अली ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से भाईजान सुर्खियों में आ गए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
gfb fg (3)

सोमी अली ने किया सलमान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

Somy Ali On Salman Khan: सलमान खान इन दिनों काला हिरण शिकार मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. एक्टर को इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से आए दिन जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसी बीच उनकी एक्स सोमी अली लगातार कुछ न कुछ बयानबाजी कर रही हैं . वो लगातार इंटरव्यूज में एक्टर को लेकर बड़े बड़े खुलासे कर रही हैं. अब हाल ही में सोमी ने कुछ नए खुलासे किए है, जो चौंकाने वाले हैं. 

Advertisment

सलमान संग आठ साल तक रिलेशन में थीं सोमी

ये तो आप सब जानते हैं कि एक वक्त पर सलमान खान सोमी अली के साथ रिलेशनशिप में थे. सोमी अली और सलमान खान का अफेयर आठ साल तक रहा था. दोनों ने 1991 में डेटिंग शुरू की थी और कई सालों तक दोनों लिवइन में भी रहे. सोमी-सलमान के साथ 'गैलेक्सी' अपार्टमेंट में तीन साल तक रही. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका खुलासा अब हाल ही में सोमी ने एक इंटरव्यू में किया है. 

अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी

सोमी ने सलमान खान के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे कॉल आने का सनसनीखेज खुलासा किया है.अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि 'मुझे याद है एक बार, मुझे हमारे बेडरूम के लैंडलाइन पर कॉल आया और मुझे किडनैप करने की धमकी देते हुए कहा गया कि, 'सलमान को बोल देना, सोमी अली को हम उठाकर ले जाएंगे.' हालांकि सोमी इस बातचीत के दौरान सीधे तौर पर दाऊद और छोटा शकील का नाम लेने से बचती दिखीं.

सलमान हुए पैनिक

वहीं सोमी ने आगे बताया कि उन्होंने जब इस धमकी भरी काॅल के बारे में जैसे ही सलमान को बताया तो वह घबरा गए बहुत पैनिक हो गए.  हालांकि उन्होंने इस स्थिति को काफी अच्छी तरह संभाला, लेकिन उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया कि उन्होंने ये सब किया कैसे...' बता दें कि इससे पहले सोमी अली बिश्नोई गैंग से सलमान खान की जगह पर माफी मांगती हुई दिखी थी. 

ये भी पढ़ें- Bhai Dooj: कंगना से लेकर परिणीति तक इस तरह भाई दूज मना रहे सितारें, फैंस को दी शुभकामनाएं

Entertainment News in Hindi Salman Khan latest-news dawood-ibrahim bollywood gossip Chota Shakeel Somi Ali
      
Advertisment