New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/14/CxiIcffLdX0sX7zk5R1G.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Salman Khan Received death threat: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भाईजान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार भी धमकी देने वालों ने सलमान खान को उनके घर में घुसकर माने की धमकी दी है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान को इस तरह जान से मारने की धमकी मिली हो. बीते कुछ वक्त से उन्हें लगातार ऐसी धमकियां मिल रही हैं. खास तौर पर बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में सलमान खान का नाम शामिल है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुरक्षा को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस बार मामला और भी गंभीर है क्योंकि उन्हें सीधे उनके जीवन को निशाना बनाने वाली धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से धमकी भरा संदेश भेजा गया है, जिसमें सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने और उनकी कार में बम लगाने की धमकी दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी एक व्हाट्सएप मैसेज के रूप में भेजी गई थी जिसमें स्पष्ट रूप से सलमान खान को निशाना बनाते हुए लिखा गया था कि उन्हें घर में घुसकर मारा जाएगा और उनकी कार को बम से उड़ाया जाएगा. यह संदेश सामने आते ही महाराष्ट्र परिवहन विभाग और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब उस मोबाइल नंबर और संदेश की जांच कर रही है, जिससे यह धमकी भेजी गई थी. तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है.
Mumbai | Actor Salman Khan receives another death threat. The threat was sent via WhatsApp to the Worli Transport Department’s official number. The message warned to kill Salman Khan at his residence and blow up his vehicle using a bomb. A case has been registered at the Worli…
— ANI (@ANI) April 14, 2025
पिछले कुछ समय से सलमान खान को लगातार धमकियों का सामना करना पड़ा है. इससे पहले भी उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह की तरफ से धमकियां मिल चुकी हैं. इसी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने सलमान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. इसके बावजूद, लगातार मिल रही धमकियों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या मौजूदा सुरक्षा पर्याप्त है?
यह भी पढ़ें - सलमान खान की रेकी करने वाले आरोपियों को मिली जमानत, जानिए हाई कोर्ट ने क्या कहा?
सलमान खान के फैंस और समर्थकों के लिए यह खबर निश्चित रूप से चिंता बढ़ाने वाली है. इस खबर से उन्हें काफी परेशानी होगी. सोशल मीडिया पर लोग एक्टर की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि इतनी बार मिल रही धमकियों के बावजूद दोषियों को समय रहते पकड़ा नहीं जा रहा है, जिससे इस तरह के लोग और हिम्मत कर रहे हैं.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की बात कही है. साथ ही सलमान खान के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है. परिवहन विभाग और साइबर सेल भी इस धमकी की गहराई से पड़ताल कर रहे हैं.