Salman khan Adi Irani: बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान ऐसे एक्टर हैं, जो अपने दम किसी भी फिल्म को सुपरहिट बना सकते हैं. जी हां, एक्टर ने सिनेमा जगत की कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. उनकी उन्हीं फिल्मों में से एक है फिल्म 'चोरी चोरी छुपके छुपके'. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब, इसने हर किसी का दिल जीत लिया था और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसमें सलमान खान के साथ रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा भी थीं. इसी बीच इस फिल्म के एक एक्टर ने सलमान खान को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. आइए, आपको बताते हैं...
'सेट पर गुस्से वाले थे सलमान खान'
दरअसल, 'चोरी चोरी छुपके छुपके' फिल्म में इन सलमान खान के अलावा एक्टर आदि ईरानी भी नजर आए थे. वहीं अब उन्होंने हाल ही में इस फिल्म के सेट से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा भी शेयर किया है. आदि ने ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि 'सलमान खान सेट पर काफी गुस्से वाले थे और एक बार सलमान ने उन्हें कांच के फ्रेम पर धक्का दे दिया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोट लग गई थी.'
'सलमान ने दिया धक्का'
आदि ईरानी ने बताया कि 'चोरी चोरी छुपके छुपके की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने मुझे एक कांच के फ्रेम पर धक्का दिया था, जिससे मुझे गंभीर चोट आई थी. मेरे चेहरे से खून निकल रहा था. मेरा बहुत बुरा हाल हुआ था.' एक्टर ने बताया कि 'अगर मैंने तब मना किया होता तो फिल्म की शूटिंग रुक जाती. शूट एक दो महीने तक टल जाता और प्रोड्यूसर को बहुत नुकसान होता, लेकिन मैंने प्रोड्यूसर को सपोर्ट किया.'
वहीं आदि ने ये भी बताया कि 'जब पहले लगी थी तब वो बाहर निकल गए थे. कोई माफी कुछ नहीं. हालांकि उन्होंने खून देखा जरूर था लेकिन वो बाहर चले गए और अपने कमरे में जाकर बैठ गए.' एक्टर ने कहा, 'लेकिन अगले दिन जब मैं शूट पर आया उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा आदी मुझे माफ कर दो. मैं आपकी आंखों में भी नहीं देख सकता. मुझे बहुत बुरा लग रहा है.' वहीं आदि ने सलमान के इस बिहेवियर को 'अहंकार' नहीं, बल्कि 'बचपना' बताया.
ये भी पढ़ें: 'मुझे तुम पर गर्व है सुजैन', ऋतिक रोशन ने अपनी एक्स वाइफ के लिए लिखा खूबसूरत नोट