'सलमान ने मुझे धक्का दिया', 'मेरे चेहरे से खून निकल रहा था', उन्होंने नहीं की थी मेरी मदद, भाईजान को लेकर बोले एक्टर आदि ईरानी

Salman khan Adi Irani: हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान को लेकर खुलासा किया गया है कि उन्होंने एक बार एक एक्टर को धक्का मार दिया था, जिसके बाद उन्हें चोट लग गई थी.

Salman khan Adi Irani: हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान को लेकर खुलासा किया गया है कि उन्होंने एक बार एक एक्टर को धक्का मार दिया था, जिसके बाद उन्हें चोट लग गई थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman khan Adi Irani ..

Image Source Social Media

Salman khan Adi Irani: बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान ऐसे एक्टर हैं, जो अपने दम किसी भी फिल्म को सुपरहिट बना सकते हैं. जी हां, एक्टर ने सिनेमा जगत की कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. उनकी उन्हीं फिल्मों में से एक है फिल्म 'चोरी चोरी छुपके छुपके'. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब, इसने हर किसी का दिल जीत लिया था और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसमें सलमान खान के साथ रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा भी थीं. इसी बीच इस फिल्म के एक एक्टर ने सलमान खान को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. आइए, आपको बताते हैं...

'सेट पर गुस्से वाले थे सलमान खान'

Advertisment

दरअसल,  'चोरी चोरी छुपके छुपके' फिल्म में इन सलमान खान के अलावा एक्टर आदि ईरानी भी नजर आए थे. वहीं अब उन्होंने हाल ही में इस फिल्म के सेट से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा भी शेयर किया है. आदि ने ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि 'सलमान खान सेट पर काफी गुस्से वाले थे और एक बार सलमान ने उन्हें कांच के फ्रेम पर धक्का दे दिया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोट लग गई थी.'

'सलमान ने दिया धक्का'

आदि ईरानी ने बताया कि 'चोरी चोरी छुपके छुपके की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने मुझे एक कांच के फ्रेम पर धक्का दिया था, जिससे मुझे गंभीर चोट आई थी. मेरे चेहरे से खून निकल रहा था. मेरा बहुत बुरा हाल हुआ था.'  एक्टर ने बताया कि 'अगर मैंने तब मना किया होता तो फिल्म की शूटिंग रुक जाती. शूट एक दो महीने तक टल जाता और प्रोड्यूसर को बहुत नुकसान होता, लेकिन मैंने प्रोड्यूसर को सपोर्ट किया.'

वहीं आदि ने ये भी बताया कि 'जब पहले लगी थी तब वो बाहर निकल गए थे. कोई माफी कुछ नहीं. हालांकि उन्होंने खून देखा जरूर था लेकिन वो बाहर चले गए और अपने कमरे में जाकर बैठ गए.' एक्टर ने कहा, 'लेकिन अगले दिन जब मैं शूट पर आया उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा आदी मुझे माफ कर दो. मैं आपकी आंखों में भी नहीं देख सकता. मुझे बहुत बुरा लग रहा है.' वहीं आदि ने सलमान के इस बिहेवियर को 'अहंकार' नहीं, बल्कि 'बचपना' बताया.

ये भी पढ़ें: 'मुझे तुम पर गर्व है सुजैन', ऋतिक रोशन ने अपनी एक्स वाइफ के लिए लिखा खूबसूरत नोट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Salman Khan News Salman Khan News Today Salman Khan news in hindi Actor Adi Irani Salman Khan Adi Irani
Advertisment