नशे में इस एक्ट्रेस के पिता से टकराए सलमान खान, लड़खड़ाते पैरों के साथ कर दिया ऐसा काम, Video वायरल

Salman Khan Viral Video: जब सलमान ने एक्ट्रेस विद्या बालन के पिता से पहली बार मुलाकात की थी, तब एक्टर शराब के नशे में थे और उनके पैर भी लड़खड़ा रहे थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Salman Khan (4)

Salman Khan Viral Video

Salman Khan Viral Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है. एक्टर जितने दबंग दिखते हैं, असल में वो उतने ही मजाकिया भी है. वह कई लोगों को अपनी बातें और हरकतों से हंसाते रहते हैं. आज हम एक ऐसा ही किस्सा लेकर आए है, जब सलमान ने एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के पिता से पहली बार मुलाकात की थी. सलमान तब शराब के नशे में थे और उनके पैर भी लड़खड़ा रहे थे.  इस दौरान फिर एक्टर ने ऐसा कुछ किया, जिसे देखकर विद्या भी हैरान रह गई. चलिए जानते हैं-

Advertisment

विद्या के पिता के लिए गाया गाना

दरअसल, ये बात सैल 2011 कि है जब सलमान खान बिग बॉस 4 (Bigg Boss 4) होस्ट कर रहे थे तो उस समय  विद्या बालन और रानी मुखर्जी अपनी फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के प्रमोशन के लिए शो में आए थे. इस दौरान विद्या ने सलमान और अपने पिता की पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वारल हो रहा है. एक्ट्रेस ने कहा- 'पहली बार जब मैं आपसे मिली, किसी अवॉर्ड फंक्शन में, मैं अपने पापा के साथ चल रही थी, मेरे पापा को किसी ने सलमान से इंट्रोड्यूस किया तो इन्होंने मेरे पापा के लिए एक गाना गाया था.'

नशे की हालत में थे सलमान 

फिर वीडियो में आगे सलमान कहते हैं- 'इनके पापा मुझे बहुत ही अच्छे टाइम पर मिल गए, जब मैं चलकर आ रहा था, शाम के कुछ 1-2 ही बजे होंगे, तो मैं कुछ ऐसा चलकर आ रहा था, फिर एक्टर (नशे में चलने की एक्टिंग) करते हैं और कहते हैं किमैं चलकर आ रहा था, मुझे पता चला कि ये विद्या जी के पिता हैं, तो मैंने उनके पिता के लिए एक गाना गाया- ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे तुम बिन हमरा कौनो नहीं.' एक्टर की ये बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई जोर से हंसने लग जाता है. अब एक्टर का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- बिना शादी के अक्षरा सिंह ने रखा छठ का व्रत, फोटोज देख यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे सवाल

actress vidya balan vidya balan salman khan drunk bigg-boss Salman Khan Viral Video
      
Advertisment