सलमान खान को है ये भयानक बीमारी, अब भाईजान ने खुद किया रिवील

Salman Khan Has This Serious Disease: सलमान खान ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है. उन्होंने बताया कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.

Salman Khan Has This Serious Disease: सलमान खान ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है. उन्होंने बताया कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan has this serious disease now Bhaijaan himself revealed it know here

Salman Khan Has This Serious Disease

Salman Khan Has This Serious Disease: बॉलीवुड के अपने भाईजान यानी की सलमान खान अपनी दमदार पर्सनालिटी, स्टाइल और एक्शन के लिए जाने जाते हैं. इसी बीच सलमान ने एक खुलासा कर दिया है, जिसके बाद वो चर्चा में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने अपने बारे में कुछ रिवील किया है, जिसे सुनकर हर कोई उनकी चिंता कर रहा है. चलिए हम आपको बताते हैं कि सलमान खान ने ऐसा क्या कहा? 

Advertisment

सलमान ने किया बड़ा खुलासा

देश के सबसे चर्चित बैचलर्स में शुमार सलमान की छवि भले ही बेहद मजबूत और लाजवाब हो, लेकिन इसके पीछे एक ऐसा सच छिपा है जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. जी हां, सलमान खान कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी वो हर बार कैमरे के सामने मुस्कुराकर हुए नजर आते हैं. वहीं हाल ही में जब सलमान खान ‘द कपिल शर्मा शो’ में मेहमान बनकर पहुंचे, तो उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और स्वास्थ्य को लेकर कुछ बेहद भावुक बातें शेयर कीं.

जब शो में बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि उनकी जिंदगी में कोई लड़की है या नहीं, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'अब मुझमें उतना धैर्य नहीं बचा कि शादी के बाद के झगड़े और समझौते झेल सकूं. आजकल छोटी-छोटी बातों पर तलाक हो जाता है और ऊपर से आधा पैसा भी चला जाता है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने जो कुछ भी मेहनत से कमाया है, वो दोबारा दोहराना आसान नहीं है. इसलिए अब अकेले रहना अच्छा लगता है.'

इस बीमारी से जूझ रहे हैं सलमान खान 

अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने खुलासा किया, 'हम इतने सालों से काम कर रहे हैं, इस दौरान हड्डियां टूटीं, पसलियां चटक गईं. ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया जैसी बीमारी हुई, दिमाग में एन्यूरिज्म है और एवीएम (Arteriovenous Malformation) का भी ट्रीटमेंट चल रहा है. फिर भी हम एक्शन कर रहे हैं, ऊंचाई से कूद रहे हैं, गिर रहे हैं, चलना मुश्किल होता है फिर भी डांस कर रहे हैं. ये सब चल रहा है.' सलमान ने इस बातचीत में एक बात साफ कर दी कि शो को चलते रहना चाहिए, चाहे हालात जैसे भी हों.

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया 

बताया जाता है कि सलमान खान को 2007 के आसपास ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के लक्षण दिखने लगे थे, जब वो फिल्म ‘पार्टनर’ की शूटिंग कर रहे थे. ये बीमारी चेहरे की नसों में बेहद तेज दर्द पैदा करती है, जिसे 'सुसाइड डिजीज' भी कहा जाता है. सलमान ने कई साल तक इस दर्द को सहा और फिर 2011 में अमेरिका जाकर इलाज कराया. बावजूद इसके उन्होंने कभी अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट से समझौता नहीं किया.

ये भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म ने दूसरे दिन की दोगुनी कमाई, इतना हुआ 'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें the kapil sharma show Salman Khan Has This Serious Disease Salman Khan Health Issues
      
Advertisment