Advertisment

मीका सिंह ने Salman Khan को किया डंके की चोट पर सपोर्ट, बिश्नोई गैंग को दी कड़क धमकी

सलमान खान को लंबे समय से कनाडा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. एक्टर के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी भी इस गैंग ने ली है. भाईजान को एक सिंगर ने सपोर्ट दिखाया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
 mika singh
Advertisment

Mika Singh Supports Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल एक्टर हैं. उनकी फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का भाईजान कहा जाता है. सलमान की दरियादिली को हम सभी जानते हैं. लोग उन्हें प्यार करते हैं. वह जरुरतमंदों की मदद करते हैं. हालांकि, जबसे सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके सपोर्ट में कोई सामने नहीं आया है. इंडस्ट्री से अभी तक किसी ने सलमान के सपोर्ट में एक शब्द नहीं बोला है. पूरा खान परिवार डरा हुआ और खौफ़जदा है. अब एक बॉलीवुड सिंगर ने सलमान के सपोर्ट में हुंकार भरी है.

ये भी पढ़ें- Salman माफी मांग लो और सुरक्षित हो जाओ...भजन गाने वाले सिंगर ने उठाई आवाज़, बोले- मामला हाथ से निकल गया

मीका सिंह ने स्टेज पर चढ़कर किया लॉरेंस को ललकारा
गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से सलमान को लगातार जानलेवा धमकी मिल रही हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान डरे हुए हैं. जहां लोग उन्हें बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दे रहे हैं. वहीं पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने खुलेआम लॉरेंस बिश्नोई गैंग को ललकार दिया है. मीका सिंह ने सलमान के सपोर्ट में स्टेज पर चढ़कर बोला है. उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

भाई ओ भाई तू फिकर न कर उसकी तो....
वीडियो में मीका सिंह किसी लाइव कॉन्सर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपना गाना ऐ गणपत गाया और फैंस से कहा कि वो सलमान भाईजान के नाम संदेश देना चाहते हैं. फिर, मीका सिंह ने गाया, इन द मुंबई ऑल ओवर इंडिया वी आर द भाई, हम लोग भाई हैं, और सलमान के लिए ये लाइन है. भाई तू भाई फिकर न कर...उसकी...अपनु को बता दे जो हैं फंटर." इसके बाद मीका सिंह भीड़ से ऐ गणपत के बुलवाते हैं."

मीका सिंह के इस वीडियो को देख फैंस उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं. साथ ही सलमान के फैंस ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को कायर बताया है. लोगों ने कहा मीका अकेले हैं जिन्होंने सलमान को सपोर्ट किया है. वरना सब लॉरेंस बिश्नोई से डरते हैं. 

बता दें कि, सलमान खान इन दिनों जान से मारने की धमकी झेल रहे हैं. उनकी सुरक्षा एकदम टाइट है. मुंबई पुलिस ने एक्टर को Y+ सिक्योरिटी दी हुई है. हाल में उनके करीबी दोस्त और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. इस घटना से सलमान काफी हिल गए हैं. 

Salman Khan मीका सिंह सलमान खान मीका सिंह विवाद
Advertisment
Advertisment
Advertisment