'सिकंदर' के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की वाइफ से हुई सलमान खान के फैंस की अनबन, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को सपोर्ट करते हुए फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की वाइफ वरदा नाडियाडवाला ने इंटरनेट पर फिल्म के क्रिटिसिजम को लेकर यूजर्स से जंग छेड़ ली है.

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को सपोर्ट करते हुए फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की वाइफ वरदा नाडियाडवाला ने इंटरनेट पर फिल्म के क्रिटिसिजम को लेकर यूजर्स से जंग छेड़ ली है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cxscx sdc sd

Sajid Nadiadwala Wife Gets Slam From Users For Showing Support For Sikandar: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है जिसे फैंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है. इसी को लेकर अब फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की वाइफ वरदा नाडियाडवाला ने सलमान खान के फैंस को फिल्म की आलोचना करने के लिए आड़े हाथ लिया है, जिसके कारण सोशल मीडिया पर वो काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं.

Advertisment

वरदा नाडियाडवाला ने फिल्म को किया सपोर्ट 

फिल्म की रिलीज के बाद वरदा ने अपने एक्स प्लेटफार्म से थिएटर्स में 'सिकंदर' के रिएक्शंस को शेयर करते हुए फिल्म के लिए अपना उत्साह दिखाया और साथ ही साथ फिल्म के नेगेटिव रिव्यूज को नकारते हुए उन्होनें फिल्म को शानदार बताया था. वरदा ने लिखा 'यो-हू सिकंदर का फैन्स के दिलों पर राज.'

अगले पोस्ट में उन्होंने एक फैन का वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह थिएटर के बाहर सलमान की फिल्म देख रही भीड़ को दिखा रहा है और कैप्शन में लिखा, 'यस मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे खुदा भगवान भगवान होता है.' इसके साथ ही थिएटर में डांस कर रहे फैन्स का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जवाब ऑडियंस का करारा जवाब.'

कमेंट सेक्शन में हुई जबरदस्त जंग

वरदा का पोस्ट वायरल होते ही सलमान खान के फैंस और अन्य यूजर्स उन पर ख़राब फिल्म की पब्लिसिटी को लेकर बरस पड़े जिसपर वरदा ने भी उन्हें करारा जवाब दिया था. एक यूजर ने लिखा 'यही ट्वीट दिखा देना भाई को और फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी....जाहिल औरत', जिसके रिप्लाई में वरदा ने लिखा 'गेट वेल सून'

वहीं एक यूजर ने वरदा से रिक्वेस्ट करते हुए लिखा 'मेम प्लीज सलमान सर को बोलो अछी फिल्में करें, ऐसी कहानी बहुत नॉर्मल थी प्लीज ऐसी बच्चों वाली स्टोरी वाली मूवी ना करे प्लीज.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'मैम बस पॉजिटिव पोस्ट को रीट्वीट कर रहे हो ट्रोल पोस्ट पर भी रिएक्ट करो.' हालांकि कुछ यूजर्स के मुताबिक वरदा की कुछ यूजर्स से आपत्तिजनक बहस भी हो गई थी, जिसे वरदा ने अपने अकाउंट से हटा दिया है.

'सिकंदर के बारे में'

एआर मुरुगादॉस की एक्शन थ्रिलर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, हालांकि कुछ सलमान के डाई-हार्ड फैंस 2023 में आई 'किसी का भाई किसी की जान' की फेलिअर रिस्पांस के बाद उन्हें फिर से पर्दे पर देखकर खुश थे, वहीं काफी ज्यादा लोगों ने फिल्म की बकवास कहानी और पुअर प्रेजेंटेशन पर बात करते हुए इसे जमकर ट्रोल किया है.

ये भी पढ़ें: 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sikandar Actor Salman Khan Salman Khan Sajid Nadiadwala Sajid Nadiadwala Salman Khan film Sikandar Sikandar Advance Booking Salman Khan movie Sikandar Sikandar Collection salman khan sikandar review
      
Advertisment