'परिवार पूरी तरह से टूट गया', सलमान खान के भाई अरबाज ने बयां किया दर्द, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तोड़ी चुप्पी

Arbaaz Khan On Salman Khan: सलमान खान और उनका परिवार इस समय बेहद ही मुश्किल वक्त से गुज़र रहा है. इसी बीच हाल ही में सलमान के भाई ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि इस समय किस हालात से उनका परिवार गुजर रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
ARBAAZ SALMAN KHAN

अरबाज ने की इस मामले पर बात


Arbaaz Khan On Salman Khan: एनसीपी नेता और बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से ही सलमान खान की जान का खतरा बढ़ गया है. उनकी सुरक्षा पहले से और ज्यादा कड़ी कर दी गई है. ये समय न सिर्फ सलमान खान के लिए बल्कि उनके परिवार के लिए भी काफी मुश्किलों से भरा हुआ है. इसी बीच अब हाल ही में बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद पहली बार खान परिवार से किसी ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि बाबा सिद्दीकी की मौत की मौत के बाद इस समय पूरा खान परिवार किन हालातों से गुजर रहा है.  

Advertisment

अरबाज ने की इस मामले पर बात

जी हां, हाल ही में इस पूरे मामले पर सलमान खान के भाई अरबाज खान ने अपना रिएक्शन दिया है. अरबाज खान ने क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं. दरअसल,अरबाज खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ‘आजतक’ को इंटरव्यू दिया और कहा कि ‘हम ठीक हैं, लेकिन पूरी तरह से सबकुछ ठीक नहीं कह सकता.’

ये भी पढ़ें- 'मॉडल चायवाली' की अदाएं देख भूल जाएंगे 'वड़ा पाव गर्ल', तस्वीरों में देखें कातिलाना लुक

परिवार की बढ़ी चिंता

अरबाज ने आगे कहा कि, 'परिवार में इस समय कई चीजें चल रही हैं, जिससे सभी परेशान हैं. बाबा सिद्दीकी की मौत से पूरा परिवार सदमें में है. सभी टूट के बिखर गए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के प्रमोशन के बीच अपने परिवार के लिए उनकी चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. अरबाज ने कहा, ‘हमें अपनी फिल्म का प्रमोशन करना है, जो 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. हां बहुत कुछ हो रहा है, मगर मुझे वही करना है, जो मैं यहां करने आया हूं.’

सलमान के लिए कही ये बात 

इसी दौरान जब अरबाज से पूछा गया कि परिवार सलमान की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहा है, तो उन्होंने कहा ‘हम वही करने की कोशिश कर रहे हैं जो हम सबसे अच्छा कर सकते हैं. सरकार और पुलिस भी सलमान की सुरक्षा को लेकर काफी कुछ कर रहे हैं. वहीं आगे अरबाज ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में उन्हें और उनके परिवार को फैंस के प्यार से हिम्मत मिलती है.

सलमान खान की Y Plus सिक्‍योरिटी को किया गया अपग्रेड 

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान की Y Plus सिक्‍योरिटी को अपग्रेड कर दिया गया है. यानी कि अब मुंबई पुलिस ने अपनी निगरानी और कड़ी कर दी है. जी हां, सलमान खान के घर से लेकर फार्म हाउस तक पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी. सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास मीडिया को अब शूटिंग करने की इजाजत नहीं है. वहीं सुपरस्टार के पनवेल वाले फार्म हाउस के अंदर और बाहर फोर्स तैनात है. इसके अलावा इस फार्म हाउस को जाने वाली सड़क पर भी नाकाबंदी की गई है. इतना ही नहीं अब सलमान खान के  Y+ सिक्योरिटी का एक घेरा और बढ़ा दिया गया है. रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की सुरक्षा में अब पुलिस एस्कॉर्ट कारें शामिल हैं जो जब भी एक्टर कही बाहर निकलेंगे या शूटिंग सेट पर जाएंगे तो उनके साथ रहेंगी. इसके अलावा सभी तरह के हथियारों को संभालने में कुशल एक स्पेशल ट्रेन्ड कांस्टेबल भी उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ रहेगा. यह सुरक्षा सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा और उनकी प्राइवेट सिक्‍योरिटी से अलग होगी.   

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद किसको डेट कर रही हैं नताशा स्टेनकोविक? पेंडेंट ने खोली पोल

Lawrence Bisnoi Entertainment News Baba Siddique Murder Baba Siddique Death Salman Khan Arbaaz khan Lawrence Bisnoi shooter Baba Siddique
      
Advertisment