Salman Khan Birthday: फार्महाउस में प्राइवेट सेलिब्रेशन, घर के बाहर हाई अलर्ट

Salman Khan Birthday: 27 दिसंबर को भाईजान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर भाईजान के घर के बाहर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मुंबई पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रही है.

Salman Khan Birthday: 27 दिसंबर को भाईजान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर भाईजान के घर के बाहर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मुंबई पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Salman Khan birthday mumbai police force are on alert mode at bandra house

Salman Khan Photograph: (Jio Hotstar)

Salman Khan Birthday: सलमान खान का 60वां जन्मदिन इस बार थोड़ा अलग और बेहद खास होने वाला है. जी हां, 27 दिसंबर को भाईजान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं और इसे लेकर फैंस से लेकर परिवार तक सभी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. लेकिन हमेशा की तरह सलामन खान लाइमलाइट से दूर रहकर अपना बर्थडे मनाना पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार भी कोई बड़ी पार्टी बल्कि पनवेल फार्महाउस में परिवार और बेहद करीबी दोस्तों के साथ एक सिंपल सेलिब्रेशन होगा. 

Advertisment

मुंबई के घर के बाहर पुलिस की तैनाती

इस बीच सोशल मीडिया पर सलमान के मुंबई वाले घर का कई वीडियो सामना आ रहा है. जिसमें भाईजान के घर के बाहर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. उनके बर्थडे को देखते हुए मुंबई पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. बांद्रा के घर के आसपास बहुत सारी पुलिस फाॅर्स तैनात किया गया है, हर जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं. साथ ही हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है. सलमान के जन्मदिन पर हर साल फैंस की भीड़ भाईजान के घर के बाहर जमा होती है. इसी वजह से इस बार पहले से ही सभी इंतजाम पक्का कर दिए गए हैं. पुलिस का फोकस है कि किसी तरह की भीड़ या अव्यवस्था ना हो.

सलमान खान का वर्कफ्रंट

बात करें, सलमान खान की वर्कफ्रंट की तो 37 साल से ज्यादा के सफर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. अब फैंस उनकी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है. 60 की उम्र में भी सलमान का स्टारडम और क्रेज साफ दिखाता है कि भाईजान आज भी बॉलीवुड के सबसे बड़े नामों में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Salman Khan और शेरा बॉन्ड, वीडियो हुआ वायरल

Salman Khan
Advertisment