सलमान खान फिल्मों से नहीं इस जगह से करते हैं तगड़ी कमाई, जानें नेटवर्थ

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं.

सलमान खान फिल्मों में काम करने के लिए मोटी फीस तो लेते ही हैं, लेकिन इसके अलावा वो अपने बीजनेस से तगड़ी कमाई करते हैं.

सलमान का खुद का बिजनेस भी है, वह बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन, बीइंग ह्यूमन क्लोथिंग और बीइंग स्ट्रॉन्ग फिटनेस के मालिक है.

इसके अलावा सलमान खान विज्ञापनों, बिजनेस और टीवी शो होस्ट करके भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.

सलमान अपने माता-पिता के साथ मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में रहते हैं जिसकी कीमत करीब 100-150 करोड़ रुपये है.

वहीं, एक्टर के पास पनवेल में एक फार्महाउस भी है, जो 150 एकड़ मे फैला है और इसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है. दुबई के बुर्ज पैसिफिक में भी सलमान का अपार्टमेंट है.

सलमान के पास रेंज रोवर SV LWB 3.0, बुलेटप्रूफ निसान पैट्रोल एयूवी जैसी कई लग्जरी गाड़िया भी है. जिनकी कीमत 2 करोड़ से 4.4 करोड़ तक है.

सलमान के पास लगभग 3 करोड़ की याच भी है. वहीं, एक्टर की नेटवर्थ की बात करे तो ये करीब 2900 करोड़ रुपये है.