न एक्टिंग, न डांस... बल्कि करतब दिखाकर इस हसीना ने लूट ली वाहवाही, रच दिया इतिहास

Saiyami Kher Makes History: बाॅलीवुड एक्ट्रेसेज आए दिन अपनी फिल्मों और ग्लैमरस अदाओं को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन फिलहाल इस वक्त एक एक्ट्रेस 90 किमी साइकिल, 1.9 किमी तैराकी और 21 किमी की दौड़ लगाने को लेकर चर्चा में हैं. ऐसा कर के इस एक्ट्रेस ने बाॅलीवुड में इतिहास रच दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (32)

करतब दिखाकर इस हसीना ने लूट ली वाहवाही

Saiyami Kher Makes History: बाॅलीवुड एक्ट्रेसेज आमतौर पर अपनी ग्लैमरस और बोल्ड अदाओं को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि इस वक्त एक एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह उनका बोल्ड लुक या उनकी कोई फिल्म नहीं है. बल्कि एथलेटिक्स में हिस्सा लेना है. न सिर्फ हिस्सा लेना ही बल्कि इस एक्ट्रेस ने एथलेटिक्स में हिस्सा लेकर कई रिकार्ड भी बना लिया है. जी हां, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम सैयामी खेर है.

Advertisment

सैयामी खेर हैं शानदार एक्ट्रेस

सैयामी खेर ने कई भारतीय फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. एक्ट्रेस ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'मिर्जिया' से हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा सैयामी 'अग्नि' में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने कुछ खतरनाक स्टंट भी किए थे. वहीं 'घूमर' में  सैयामी खेर ने एक क्रिकेटर का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया. वहीं इन शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली सैयामी ने हाल ही में जर्मनी में हुए आयरनमैन 70.3 ट्रायथलॉन में हिस्सा लिया है. इस ट्रायथलॉन में दौड़, तैराकी, साइकिलिंग शामिल होता है. इन सभी को मिलाकर कुल 113 किमी दूरी तय करनी होती है.

आयरनमैन 70.3 रेस को किया पूरा

ऐसे में इस रेस में सैयामी खेर ने 21 किमी की दौड़ लगाई है. इतना ही नहीं 90 किमी साइकिलिंग और 1.9 किमी की तैराकी हर्डल भी पार की है. ऐसे में यूरोप के देश जर्मनी की इस प्रिस्टीजियस रेस को खत्म करने वाली सैयामी बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस बन गईं हैं. सैयामी के अलावा, आयरनमैन ट्रायथलॉन में भाग लेने वाले एकमात्र बॉलीवुड सेलिब्रिटी मिलिंद सोमन हैं. 

एक्ट्रेस ने पूरा किया बचपन का सपना

बता दें कि सैयामी खेर फिल्मों की रंगीन दुनिया के साथ स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं. स्कूल के दिनों से ही वो एथलेटिक्स में हिस्सा लेती आई हैं. वहीं सैयामी खेर फिल्मों के साथ स्पोर्ट्स ईवेंट्स में भी अक्सर हिस्सा लेती रहती हैं. फिल्मों की शूटिंग से समय निकालकर उन्होंने अपनी इस ड्रीम को पूरा करने के लिए कमर तोड़ मेहतनत की और फाइनली उनकी मेहनत रंग भी लाई है. एक्ट्रेस ने अपनी इस जीत की खुशी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर के भी दी हैं. इस तस्वीर में सैयामी खेर मेजल को किस करती हुईं बेहद खुश नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- 'आयरनमैन 70.3 फिनिशर यह कुछ रोमांचकारी था, कड़ाके की ठंड और रास्ते में रास्ता भटक जाना! एक बार जब यह सब समझ में आ जाए, तो जल्द ही लंबी पोस्ट लिखूंगी.'

ये भी पढ़ें- शराब के लिए इस सुपरस्टार की पत्नी ने बदला धर्म, नाम सुन रह जाएंगे हक्का-बक्का

Ironman 70.3 Triathlon latest-news Saiyami Kher Entertainment News in Hindi trending news Saiyami Kher Makes History Bollywood News
      
Advertisment