बीमा के पैसो से पटौदी के नवाब करवा रहे अपना इलाज! मेडिक्लेम में सैफ अली खान को मिले इतने लाख

Saif ali khan insurance details leaked:सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनका इलाज लीलावती अस्‍पताल में चल रहा है. फिलहाल वे अभी बेड रेस्‍ट पर हैं. इस बीच, खबर आ रही है कि एक्‍टर ने अपने इलाज के लिए बीमा क्‍लेम किया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-18T140744.638

सैफ ने किया इलाज के लिए बीमा क्‍लेम.

Saif ali khan insurance details leaked: सैफ अली खान पर हाल ही में एक शख्स ने चाकू से 6 बार ताबड़तोड़ हमला किया था, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इस हमले में सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू का 2.5 इंच का नोकिला भाग टूटकर फंस गया था. जिसे डाॅक्टर्स ने सर्जरी के बाद निकाला. फिलहाल आपातकालीन सर्जरी के बाद सैफ खतरे से बाहर हैं, लेकिन अभी वह अस्पताल में ही डाॅक्टर्स कि निगरानी में बेड रेस्ट पर हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि एक्‍टर ने अपने इलाज के लिए बीमा क्‍लेम किया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सैफ की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी से जुड़ा एक डॉक्यूमेंट भी ऑनलाइन लीक हो गया है.

Advertisment

सैफ को हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍लेम में मिले इतने लाख 

कथित तौर पर लीक हुए दस्तावेज़ से पता चलता है कि सैफ अली खान के पास निवा बूपा की पॉलिसी है. लीक हुए डॉक्‍यूमेंट्स में खुलासा किया गया है कि सैफ अली खान ने अपने इलाज के लिए 35.95 लाख रुपये का क्‍लेम किया था, जिसमें से 25 लाख रुपये इंश्‍योरेंस कंपनी की ओर से अप्रूव किए गए हैं. हालांकि 25 लाख रुपये केवल इनिशियल अमाउंट है, जो कैशलेस उपचार के लिए स्वीकृत की गई है.

कब डिस्चार्ज होंगे एक्टर?

इसके अलावा इस लीक हुए दस्तावेज़ में दी गई जानकारी के आधार पर, 54 वर्षीय सैफ अली खान बांद्रा में लीलावती हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के सुइट रूम में हैं. एक्टर को 16 जनवरी 2025 को 'शारीरिक चोट' का इलाज करवाने के लिए भर्ती करवाया गया. वहीं इस दस्तावेज़ में सैफ अली खान के डिस्चार्ज कि डेट भी सामने आ गई है. बता दें कि एक्टर को 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'हमेशा नशे में...', काजोल और अजय की बेटी नीसा देवगन की इस हरकत को देख फूटा लोगों का गुस्सा

bollywood latest news Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें saif ali khan attack Saif Ali Khan Health Insurance Saif Ali Khan Health Insurance Claim by Niva Bupa latest entertainment news Niva Bupa Saif Ali Khan Attack Case हिंदी में मनोरंजन की खबरें saif ali khan attacked with knife Saif Ali Khan Health Insurance Claim saif ali khan attacked,
      
Advertisment