/newsnation/media/media_files/2025/01/26/6OdcDjJhGIUqE1i8qzzS.jpg)
Deepika Padukone-Rekha
Deepika Padukone in Sabyasachi: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपना समय बेटी दुआ के साथ बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल 8 सितंबर को नन्ही परी को जन्म दिया था. वहीं, अब हसीना 5 महीने बाद रैंप वॉक पर उतरीं. दरअसल, हाल ही में इंडस्ट्री के फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने ब्रांड के 25 साल पूरे होने की खुशी में रैंप वॉक ऑर्गेनाइज करवाया था, लोगों को दीपिका का लुक देख रेखा (Rekha) की याद आ गई.
बॉसी अंदाज में रैंप पर उतरीं हसीना
सब्यसाची मुखर्जी के इवेंट में दीपिका ने अपने फैशन (Deepika Padukone Look) से लोगों को दीवाना बना दिया. व्हाइट कुर्ते और पजामे के साथ व्हाइट ओवरकोट में दीपिका किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को अनोखे हेयरस्टाइल, काले ग्लव्स और सिजलिंग एक्सेसरीज के साथ पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने ब्लैक शेड्स भी लगाए जो उनके स्टाइल को काफी अनोखा बना रहा है. रनवे पर दीपिका का बॉसी अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फैंस कर रहे रेखा से कंपेयर
दीपिका पादुकोण के लुक को देख फैंस को रेखा की याद आ गई है. फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने रेखा की तरह हेयरस्टाइल हूबहू कॉपी किया है. इतना ही नहीं हाथों में ब्लैक हैंड ग्लव्स से लेकर ज्वैलरी और चश्मा तक एक्ट्रेस का दिग्गज एक्ट्रेस से कंपेयर किया जा रहा है. अगर आप भी दोनों की फोटोज साथ में देखेंगे तो पहली नजर में धोखा खा जाएंगे कि कौन दीपिका है और कौन रेखा.दीपिका के लुक को देख यूजर्स कह रहे हैं कि 'ये तो बिल्कुल रेखा जैसी लग रही हैं.'
ये भी पढ़ें- आलिया ने साड़ी तो सोनम ने पहनी ब्लैक फेदर ड्रेस, सब्यसाची की एनिवर्सरी पर हसीनाओं ने बिखेरा जलवा