/newsnation/media/media_files/2025/03/23/U1XCeNPQ9m1lO9KhqNuR.jpg)
Image Source Social Media
Anupama Show New Actor Coming: स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल अनुपमा इस समय टीआरपी की लिस्ट में नंबर एक पर बना हुआ है. जी हां, ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि अनुपमा सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल है. इस शो ने काफी वक्त से टीआरपी पर कब्ज़ा किया हुआ है. वहीं इस शो के हर एपिसोड का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस सीरियल में पिछले कुछ समय से काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जहां कई स्टार्स की इस शो से छुट्टी हुई, तो वहीं इसमें लीप के बाद कहानी बदल गई. ऐसे में अब इस शो में एक और स्टार की एंट्री होने की उम्मीद है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं, वो एक्टर?
दरअसल, अनुपमा शो में एक टीवी एक्टर की एंट्री होने वाली है, जो शायद अनु की लाइफ में एक नया मोड़ लेकर आए. तो हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो कोई नहीं, बल्कि टीवी एक्टर रणदीप राय हैं, जो टीवी सीरयल 'ये उन दिनों की बात है' से घर-घर में मशहूर हुए हैं.
रणदीप राय की अनुपमा में होगी एंट्री?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा में एक नया ट्विस्ट आने वाला है और उसे लेकर रणदीप राय शो में एंट्री लेने वाले हैं. रणदीप, राही और प्रेम की नहीं, बल्कि अनु की जिंदगी में नया मोड़ लाने वाले हैं. एक्टर के आने से इस शो की कहानी बदलने वाली है, जिससे दर्शकों को भी काफी मजा आने वाला है.
कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है और वो राजी भी हो गए हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणदीप शो में मोहित का किरदार निभा सकते हैं. बता दें कि अभी तक मेकर्स या स्टार की तरफ से इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में CBI से मिली क्लीन चिट, रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया ये पोस्ट