Robert Downey Jr. की 'एवेंजर्स:डूम्सडे' से MCU में वापसी, डॉ.डूम बनकर लौट रहे 'आयरन मैन'

MCU में 'आयरन मैन' की भूमिका के लिए फेमस हुए रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने डिएगो कॉमिक-कॉन 2024 के हॉल में जब खुद को डॉक्टर डूम के नए चेहरे के रूप में पेश किया तो पब्लिक खुशी से झूम उठी.

MCU में 'आयरन मैन' की भूमिका के लिए फेमस हुए रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने डिएगो कॉमिक-कॉन 2024 के हॉल में जब खुद को डॉक्टर डूम के नए चेहरे के रूप में पेश किया तो पब्लिक खुशी से झूम उठी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Robert Downey Jr.

Robert Downey Jr.

Robert Downey Jr. Returns to MCU: रॉबर्ट डाउनी जूनियर के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. रॉबर्ट डाउनी जूनियर डॉक्टर डूम के रूप में मार्वल स्टूडियो (MCU) में वापस लौट रहे हैं.  एवेंजर्स सीरीज की नई फिल्म 'एवेंजर्स डूम्सडे' ‘Avengers: Doomsday’  की अनाउंसमेंट मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने रविवार को की, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मार्वल स्टूडियो के प्रमुख केविन फीगे (Kevin Feige) और रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr.) ने सैन डिएगो कॉमिक-कॉन 2024 (San Diego Comic-Con 2024) में इसका ऐलान किया. इसके बाद सोशल मीडिया में रॉबर्ट डाउनी जूनियर के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

Advertisment

खुशी से झूम उठी पब्लिक

MCU में 'आयरन मैन' की भूमिका के लिए फेमस हुए रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने डिएगो कॉमिक-कॉन 2024 के हॉल में जब खुद  को 
 डॉक्टर डूम के नए चेहरे के रूप में पेश किया तो पब्लिक खुशी से झूम उठी.  एक सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर वह डॉक्टर डूम (Doctor Doom) के गेटअप में स्टेज पर आए. उन्होंने जैसे ही अपने चेहरे से मास्क हटाया, वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे. ते हीरो का रोल निभाने के बाद अब रॉबर्ट डॉक्टर डूम का मुश्किल भरा किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. 

मास्क के साथ शेयर की फोटो

रॉबर्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर मास्क के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. इसे जरिये उन्होंने फैंस को एक हिंट भी देने की कोशिश की है. रॉबर्ट ने लिखा- 'नया मास्क, लेकिन टास्क वही.' बता दें, एवेंजर्स की नई फिल्म में इस बाररॉबर्ट का रोल हीरा का नही बल्कि विलेन का होने वाला है. वहीं, मार्वल्स की इस दुनिया में न सिर्फ रॉबर्ट डाउनी जूनियर की वापसी होगी, बल्कि रूसो ब्रदर्स, जो और एंथनी रूसो भी एमसीयू (MCU) वर्ल्ड में वापसी कर रहे हैं. डायरेक्टर्स की ये जोड़ी ही 'एवेंजर्स: डूम्सडे' को डायरेक्ट करेगी.  इस फिल्म को मई 2026 में रिलीज किया जाएगा.

Robert Downey Jr Robert Downey Oscar winner Doomsday Robert Downey Junior avengers collection avengers date
      
Advertisment