/newsnation/media/media_files/2025/01/10/E0Z78xfMBl4WBys93VEG.jpg)
RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal
RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: पिछले काफी समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें काफी वायरल हो रही हैं. युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है, यहां तक कि क्रिकेटर ने धनश्री (Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma) के साथ शादी से लेकर हर एक तस्वीर भी हटा दी है. वहीं, दोनों इन दिनों क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते भी दिखें. इस बीच युजवेंद्र चहल की आर जे महवाश (RJ Mahvash) संग फोटो खूब वायरल हो रही है. दोनों को एक बार साथ में स्पॉट भी किया गया था.यूजर्स दोनों का नाम साथ जोड़ने लगे, ऐसे में आर जे महवाश का रिएक्शन सामने आया है.
आर जे महवाश संग तस्वीर वायरल
युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर क्रिकेटर की आर जे महवाश संग फोटो तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में दोनों के अलावा कई और लोग भी नजर आ रहे हैं और सभी साथ में डिनर कर रहे हैं. ये फोटो क्रिसमस की बताई जा रही है. इससे पहले भी युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक होटल के बाहर नजर आ रहे थे. इसमें उनके साथ जो लड़की नजर आई थी वो आर जे महवाश ही थी. इस दौरान जब चहल को स्पॉट किया गया तो क्रिकेटर कैमरे से अपना चेहरा छिपाते नजर आए थे. जिसके बाद से लोल दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे हैं.
RJ Mahvash ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़
इस बीच अब युजवेंद्र चहल नाम जुड़ने पर RJ Mahvash ने सोशल मिडिया पर लंबा पोस्ट शेयर किया है और ट्रोलर्स को लताड़ लगाई है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'सोशल मीडिया पर कुछ आर्टिकल तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसे देखना बहुत मजेदार है क्योंकि अफवाहें फैलाई जा रही हैं. अगर आप किसी और जेंडर के व्यक्ति के साथ बैठे हैं तो इसका मतलब आप डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें और बताएं ये कौन सा साल चल रहा है? इसका मतलब आप लोग भी कितनों को डेट करते होंगे? मैं दो तीन दिनों से चुप हूं,स लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरों की छवी छुपाने के लिए अपना नाम घसीटने नहीं दूंगी. लोगों को मुश्किल समय में अपने परिवार और दोस्तों के साथ शांति से रहने दें.'
ये भी पढ़ें- लग्जरी लाइफ जीते हैं युजवेंद्र चहल, धनश्री से हुआ तलाक तो होगा बड़ा नुकसान! देनी पड़ेगी इतनी प्रोपर्टी