RJ Mahvash और Yuzvendra Chahal ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो, चौंके फैंस

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Unfollow Each Other: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को लेकर ये खबर सामने आई है कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Unfollow Each Other: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को लेकर ये खबर सामने आई है कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
RJ Mahvash and Yuzvendra Chahal (1)

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Unfollow Each Other: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. बीते साल चहल और उनकी एक्स पत्नी धनश्री वर्मा के अलग होने के बाद उनका नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जाने लगा था. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके रिलेशनशिप को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. ऐसे में अब एक बार फिर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश सुर्खियों में हैं. दरअसल, खबर सामने आई है कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, इस कदम के पीछे की वजह को लेकर दोनों में से किसी ने भी अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Advertisment

साथ दिखने से लेकर दूरी तक का सफर

कुछ समय पहले तक युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को कई बार साथ देखा गया था. आईपीएल मैचों के दौरान एक-दूसरे को चीयर करना, सोशल मीडिया पर मजाकिया बातचीत और सार्वजनिक जगहों पर मौजूदगी ने लोगों को यह मानने पर मजबूर कर दिया था कि दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ और है. हालांकि, बीते कुछ महीनों से दोनों न तो साथ नजर आए और न ही सोशल मीडिया पर किसी तरह की बातचीत देखने को मिली. अब एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद उनके रिश्ते को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

RJ Mahvash and Yuzvendra Chahal

धनश्री वर्मा से हुआ तलाक

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और साल 2025 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद जब चहल का नाम आरजे महवश से जुड़ा, तो सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई थी. आरजे महवश ने कई बार साफ किया है कि युजवेंद्र चहल उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. इसके बावजूद उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने यह तक कहना शुरू कर दिया था कि उनकी लोकप्रियता चहल की वजह से है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान को दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला?

yuzvendra chahal RJ Mahvash
Advertisment