/newsnation/media/media_files/0OaszJtmDWhfguV0Z1M9.jpg)
राज कुंद्रा के प्रोडक्शन से जुड़ी थी रिया
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bold Actress Riya Barde: हाल ही में बोल्ड फिल्मों की एक एक्ट्रेस को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने महाराष्ट्र पुलिस को चौंका दिया है. ऐसे में अब वो एक्ट्रेस पुलिस की गिरफ्त में है. जानिए आखिर क्या है पूरा मामला.
राज कुंद्रा के प्रोडक्शन से जुड़ी थी रिया
Bold Actress Riya Barde: भारत में बोल्ड फिल्मों में काम कर पैसा कमाने वाली एक्ट्रेस रिया बर्डे को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. खबर है कि रिया बर्डे जो भारती बनके इस देश में रह रही थी, वो असल में बांग्लादेशी है. जी हां, ये सुनकर जिस तरह आपको झटका लगा है, ऐसा ही झटका महाराष्ट्र पुलिस को भी लगा, जब उन्हें इस बात की खबर लगी कि रिया फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में रह थी.
पुलिस को रिया के बांग्लादेशी होने की बात तब पता चली जब रिया के एक दोस्त प्रशांत मिश्रा ने खुलासा किया. प्रशांत को जब पता चला कि वह मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है और देश में अवैध रूप से रह रही है तो उसने फौरन पुलिस में उसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने उसके दस्तावेजों की जांच की और पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया.
बता दें कि रिया बर्डे राज कुंद्रा के प्रोडक्शन से जुड़ी हुई थी और उसने कई अश्लील फिल्मों में काम किया है.वहीं पुलिस की मानें तो रिया की मां अंजली बांग्लादेश की रहने वाली है और वह अपनी दो बेटियों रिया और बेटे के साथ भारत में अवैध रूप से रह रही थी. रिया की मां ने पश्चिम बंगाल का होने का दावा करते हुए अरविंद बर्डे जो कि अमरावती निवासी है उससे शादी की थी.अरविंद बर्डे से शादी करने के बाद उसने खुद के और बच्चों के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य फर्जी दस्तावेज बनवाकर भारतीय नागरिक का पासपोर्ट बनवा लिया, ताकि वह अपनी भारतीय पहचान साबित कर सके.
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने रिया के खिलाफ आईपीसी 420, 465, 468, 479, 34 और 14 ए के तहत मामला दर्ज कर फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रिया के अलावा पुलिस ने उसकी मां अंजली बर्डे उर्फ रूबी शेख, पिता अरविंद बर्डे, बहन रितु उर्फ मोनी शेख और भाई रविंद्र उर्फ रियाज शेख और को भी आरोपी बनाया है.पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि पोर्न स्टार रिया की मां और पिता दोनों फिलहाल कतर में रह रहे हैं. जबकि पुलिस उसके भाई और बहन की भी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- काजल राघवानी की Hot अदाओं पर फिसला खेसारी लाल का दिल, दोनों का ये पलंग तोड़ रोमांस मचा रहा बवाल