/newsnation/media/media_files/2025/10/02/rishab-shetty-wife-pragathi-gets-emotional-at-kantara-chapter-1-screening-video-viral-2025-10-02-11-43-58.jpg)
Rishab Shetty Wife Pragathi Gets Emotional at Kantara Chapter 1 Screening
Rishab Shetty Wife Pragathi Gets Emotional at Kantara Chapter 1 Screening: एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज से पहले फिल्म का एक भव्य प्रीमियर रखा गया, जिसमें ऋषभ शेट्टी अपनी पत्नी, एक्ट्रेस और डिजाइनर प्रगति शेट्टी के साथ शामिल हुए. वहीं स्क्रीनिंग के दौरान का एक इमोशनल पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
आपको बता दें कि फिल्म के प्रीमियर के दौरान एक बेहद इमोशनल पल देखने को मिला, जब ऋषभ की पत्नी प्रगति शेट्टी, दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर खुद को रोक नहीं पाईं और भावुक हो गईं. जी हां, स्क्रीनिंग के दौरान, जब क्रेडिट्स चल रहे थे और थिएटर तालियों की गूंज से गूंज रहा था, तभी प्रगति शेट्टी की आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने पीछे से ऋषभ को गले लगा लिया. ये पल कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में ऋषभ दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहते हैं, 'आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद,' और साथ ही फिल्म की पूरी टीम का आभार भी व्यक्त करते हैं.
ऋषभ शेट्टी की हो रही जमकर तारीफ
आपको बता दें कि ऋषभ शेट्टी साल 2022 में कांतारा लेकर आए थे, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उसके बाद से ही लोगों ने इसके अगले पार्ट की डिमांड शुरू कर दी थी. वहीं अब तीन साल बाद ऋषभ फिल्म का प्रीक्वल लेकर आए हैं, जिसमें कांतारा से पहले की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को देखने के बाद लोग ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं और उनके लिए अवॉर्ड्स की मांग करने लगे हैं.
कांतारा चैप्टर 1 की बात करें तो इसे ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और वो ही मेन लीड में नजर आए हैं. उनके अलावा भी फिल्म में कई मेन कलाकार हैं. ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.
ये भी पढ़ें: 'एक और नेशनल अवॉर्ड आएगा', फुल पैसा वसूल है ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1, लोग बोले- ‘मास्टरपीस’