'सही संबंध स्वाभाविक रूप से बन जाते हैं', नताशा ने हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद 'दोबारा प्यार करने' को लेकर कही ये बात

हाल ही में एक्ट्रेस मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से डिवोर्स के बाद कुछ बातें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने दोबारा प्यार पाने की बात का जिक्र किया हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से डिवोर्स के बाद कुछ बातें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने दोबारा प्यार पाने की बात का जिक्र किया हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dcdcfdfcvdf

'सही संबंध स्वाभाविक रूप से बन जाते हैं', नताशा ने हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद 'दोबारा प्यार करने' को लेकर कही ये बात (Photo: social Media)

Natasha Stankovic Speaks About Falling Again In Love: पिछले साल एक्ट्रेस मॉडल नताशा स्टेनकोविक और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का डिवोर्स हुआ था, जिसे लेकर दोनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए थे. इस बीच एक अफवाह भी नताशा को लेकर सामने आई थीं कि वो किसी गुमनाम व्यक्ति को डेट कर रही हैं, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा खरी-खोटी सुनाई गई थी. हाल ही में नताशा ने एक इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए काफी कुछ रिवील किया हैं जिसमें उन्होंने फिर से प्यार पाने की बात को जाहिर किया है.

Advertisment

'मैं मीनिंगफुल रिलेशनशिप को महत्व देती हूं'

एक इंटरव्यू के दौरान नताशा ने बताया कि वो खुद की जिंदगी में दोबारा से प्यार को इम्पोर्टेंस देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, नताशा ने कहा 'जैसा कि मैं आने वाले साल को देखती हूं, मैं निश्चित रूप से नए अनुभवों, अवसरों और शायद प्यार के लिए दोबारा से खुल गई हूं, मैं कभी भी इसके खिलाफ नहीं हूं, जो भी व्यक्ति मेरा जीवन सही रास्ते पर लाना चाहता है, बेशक मैं उसे गले लगाना चाहती हूं.'

आगे बात करते हुए नताशा ने कहा 'मेरा मानना ​​है कि सही समय आने पर सही संबंध स्वाभाविक रूप से बन जाते हैं, मैं मीनिंगफुल रिलेशनशिप को महत्व देती हूं, जो विश्वास और समझ पर बेस्ड होते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि प्यार को मेरी इस जर्नी का माध्यम होना चाहिए, ना की एक एक्स्प्लेनेशन, जिसमें आप बस सामने वाले को समझाने में लगे रह जाते हो, जिसकी वजह से आप दोनों के बीच प्यार अपनी जगह कभी ले ही नहीं पाता.'

नताशा और हार्दिक के बारे में 

नताशा और हार्दिक, ने 2020 में कोविड-19 के दौरान शादी की थी, लेकिन कुछ साल साथ रहने के बाद 2024 में दोनों ने अपने अलग होने की पुष्टि की एक पोस्ट के जरिए की थी. हार्दिक को लेकर ये अफवाह सामने आ रही है कि वे यूनाइटेड किंगडम बेस्ड आर्टिस्ट जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान दुबई में क्रिकेटर और टीम इंडिया के लिए चीयर करते हुए देखा गया था, हालांकि दोनों में से अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें:

 

Entertainment News in Hindi Natasa Stankovic Hardik Pandya Natasa Stankovic Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce Hardik Pandya Natasa Divorce हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Hardik-natasa wedding hardik pandya married to natasa stankovic Hardik Pandya And Natasa Wedding Hardik Natasa Hardik Pandya and Natasa Stankovic Natasa Hardik Divorce Hardik Natasa divorce Hardik Natasa Divorce news Natasa Hardik Pandya Divorce natasa stankovic news
      
Advertisment