'ये क्या काला जादू है?' ऋचा चड्ढा के बेबी बंप पर बने सिंबल को देख डरे फैंस, ग्लैमरस प्रेग्नेंसी शूट से मचा बवाल

Richa Chadha Maternity Photoshoot: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर कि हैं, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (42)

ऋचा चड्ढा के मैटरनिटी फोटोशूट से मची खलबली

Richa Chadha Maternity Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हाल ही में मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने 20 जुलाई को फैंस को नन्ही परी की आने की खुशी दी थी. वहीं अब हाल ही में बेटी के जन्म के लगभग 2 महीने बाद ऋचा चड्ढा ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. उनका ये फोटोशूट सबसे अलग है, जिसमें उन्होंने बेबी बंप पर ऐसा डिजाइन बनवाया है कि हर कोई उसे देखकर हैरान है. 

Advertisment

ऋचा चड्ढा के मैटरनिटी फोटोशूट से मची खलबली

ऋचा चड्ढा ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की ये तस्वीरें अपनी लाडली को डॉटर्स डे विश करने के लिए पोस्ट किया था. इन तस्वीरों में ऋचा चड्ढा बिना ब्लाउज के गोल्डन कलर की सिल्क की साड़ी लपेटे नजर आ रही हैं. उन्होंने साड़ी को पल्लू को ही लपेटकर ब्लाउज बनाया है. एक्ट्रेस ने साड़ी इस तरह लपेटी है कि उनका बेबी बंप भी दिख सके. लेकिन ऋचा चड्ढा की इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा किसी चीज ने ध्यान खींचा तो वह था उनके बेबी बंप और क्लीवेज पर बना काले रंग का डिजाइन.

 

लोगों ने किए अजीब काॅमेंट्स

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ऋचा चड्ढा ने अपने बेबी बंप पर पेंट से पवित्र ज्योमेट्रिकल डिजाइन बनवाया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कातिलाना अंदाज में पोज देती हुई दिख रही हैं.उनका लुक इजिप्शियन गॉडेस से मिलता-जुलता लग रहा है. बता दें कि अब तक किसी एक्ट्रेस ने इस तरह का मैटरनिटी फोटोशूट नहीं करवाया था. ऐसे में ऋचा चड्ढा के बेबी बंप पर बना ये सिंबल लोगों का खूब ध्यान खींच रहा हैं. वहीं कई उनके इस डिजाइन को देखकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं. कोई इसे डरावने बता रहा है. तो कोई इसको काला जादू बता रहा है.  एक ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर काॅमेंट करते हुए लिखा है- ‘पेट पर काला जादू कराया क्या?’ एक ने लिखा- ‘फोटोशूट के नाम पर कुछ भी किया जा रहा है आजकल. हालांकि, हेट कमेंट्स के बाद अब एक्ट्रेस ने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें- 'बिग बॉस' के घर में इस बार आएगा भूचाल, होगा जमकर तांडव, ऑफिशियल डेट हुई रिवील

latest-news Ali Fazal-Richa Chadha Photo Bollywood Actress Richa Chadha Ali Fazal-Richa Chadha photoshoot Richa Chadha Pregnant Richa Chadha Viral Pic
      
Advertisment