ऋचा चड्ढा-अली फजल ने 'Z' अक्षर से रखा बेटी का नाम, मतलब है बड़ा खास

Richa Chadha Baby Girl Name Reveal: बेटी के जन्म के 3 महीने बाद अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी लाडली के नाम से पर्दा उठा दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Richa Ali Fazal

Richa Chadha Baby Girl Name Reveal

Richa Chadha Baby Girl Name Reveal: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Ali Fazal) 16 जुलाई को माता-पिता बने थे. सोशल मीडिया पर कपल ने 18 जुलाई को बेटी के जन्म की घोषणा की थी. इस समय ये कपल अपनी बेटी की देखभाल में काफी बिजी हैं. इस बीच लाडली के जन्म के 3 महीने बाद अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी बेटी के नाम से पर्दा उठा दिया है. 
वोग को दिए इंटरव्यू और फोटोशूट में करल ने बेटची के नाम का रिवील किया, जिसका बेहद ही खास मतलब है, चलिए जानते हैं-

Advertisment

अली-ऋचा की बेटी का नाम

हाल ही में वोग को दिए एक इंटरव्यू में ऋचा और अली ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का नाम  ज़ुनैरा इदा फजल (Zuneyra ida fazal) है. ऋचा ने बताया कि वो बेटी को प्यार से जूनी कहती हैं. इसी के साथ कपल ने फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की है. एक फोटो में ऋचा बेटी ज़ुनैरा को गोद में उठाए प्यार करती नजर आईं. वहीं एक फोटो में अली भ बेटी को बाहों में भरकर लाड़ कर रहे हैं. वहीं इस दौरान अली ने कहा- 'बच्चा होने से वह खालीपन भर जाता है जिसके बारे में आपको पता भी नहीं था. वो हिस्सा मुझे हैरान करना कभी बंद नहीं करता, अब काम करना बहुत मुश्किल है. जब मैं घर से बाहर निकलता हूं तो मुझे बहुत चिंता होती है क्योंकि मैं हर समय बस बच्चे को देखना चाहता हूं और ऋचा और उसके आसपास रहना चाहता हूं.'

क्या है बेटी के नाम का मतलब

अली और ऋचा की बेटी का नाम  'जुनैरा'  एक अरबी शब्द है और 'इदा' एक ग्रीक शब्द है. 'जुनैरा' का मतलब 'रास्ता दिखाने वाली रोशनी' होता है. जबकि 'इदा' का मतलब 'बहुत मेहनत करने वाला' है. वहीं इसका इस्लामिक अर्थ है, जन्नत का फूल. बता दें, कपल ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. बता दें, ऋचा ने फिलहाल काम से ब्रेक ले रखा है और वो बेटी की देखभाल में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी बेटी और खुद के लिए जो भी चीज सही लगती है वो उसी तरह से उसकी परवरिश कर रही है. 

ये भी पढ़ें-  शाहरुख खान को धमकी के आरोप में फंसे फैजान ने किया बड़ा खुलासा, SRK के बर्थडे के दिन से जुड़ा है कनेक्शन

Richa Chadha Baby Girl Richa Chadha actress Richa Chadha Ali Fazal-Richa Chadha Zuneyra ida fazal
      
Advertisment