/newsnation/media/media_files/2026/01/20/web-series-2026-01-20-16-20-13.jpg)
saare jahan se accha-bose Photograph: (Netflix-JioHotstar)
Republic Day 2026: हर साल देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है और इस साल 77वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) बनाया जाएगा. ऐसे में देशभर में इसकी तैयारी शुरू हो गई है. अगर आप इस दिन घर में बैठकर एंजॉय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी वेब सीरीज लेकर आए हैं, जो आपको देशभक्ति के रंग में रंग देंगी. जी हां, ओटीटी पर कई ऐसी सीरीज मौजूद हैं जो देशभक्ति से भरपूर हैं. चलिए देखते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम है और आप इन्हें ओटीटी पर कहां देख सकते हैं.
1. 'द फॉरगोटेन आर्मी: आजादी के लिए' (The Forgotten Army: Azaadi Ke Liye)
साल 2020 में आई विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल की वेब सीरीज 'द फॉरगोटेन आर्मी: आजादी के लिए' देशभक्ति से जुड़ी है. कबीर खान के निर्देशन में बनी इस सीरीज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फौज की कल्पना की तस्वीर पेश की गई है. अमेजॉन प्राइम पर आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं.
2. 'स्पेशल ओप्स' (Special Ops)
साल 2020 में आई के के मेनन स्टारर वेब सीरीज 'स्पेशल ओप्स' में रॉ एजेंट और उसके मिशन की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
3. 'बोस:डेड या अलाइव' (Bose: Dead/Alive)
'बोस:डेड या अलाइव': भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस पर बेस्ड है. इसमें राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए हैं. ये सीरीज आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
4. 'सारे जहां से अच्छा' (Saare Jahan Se Accha: The Silent Guardians)
साल 2025 में आई एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' 1970 के दशक पर आधारित है. सीरीज में भारत-पाकिस्तान के परमाणु तनाव के बीच भारतीय जासूस के एक मिशन की कहानी दिखाई गई है. इसमें सनी हिंदुजा, रजत कपूर, और तिलोत्तमा शोम जैसे स्टार्स हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
5. '21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897' (21 Sarfarosh – Saragarhi 1897)
मोहित रैना की वेब सीरीज '21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897' उन 21 सरदार सैनिकों के बलिदान पर बेस्ड है, जिन्होंने 10,000 अफगान सैनिकों का मुकाबला किया था. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी भी इस पर ही बेस्ड हैं. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Border 2 Fees: अहान ने तोड़ा पिता सुनील शेट्टी का रिकॉर्ड, कमाई के मामले में 60 गुना आगे निकले
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us