Republic Day 2026: अक्षय खन्ना से आयुष्मान खुराना तक, संविधान पर बेस्ड हैं इन स्टार्स की फिल्में, OTT पर यहां देखें

Republic Day 2026: भारत के संविधान पर कई बॉलीवुड फिल्में बनाई गई है. 26 जनवरी यानि की गणतंत्र दिवस आने वाला है, ऐसे में जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-

Republic Day 2026: भारत के संविधान पर कई बॉलीवुड फिल्में बनाई गई है. 26 जनवरी यानि की गणतंत्र दिवस आने वाला है, ऐसे में जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Section 375-Article 15

Section 375-Article 15 Photograph: (Prime Video)

Republic Day 2026: हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है. ये वो दिन है, जब न भारत का संविधान लागू हुआ था. इसके बारे में बच्चों को स्कूल की किताबों में पढ़ाया जाता है. यहां तक की बॉलीवुड में भी कई ऐसी फिल्में बनाई गई हैं, जो संविधान से जुड़ी है. इन फिल्मों में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की सेक्शन 375 से लेकर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आर्टिकल 15 तक का नाम शामिल है. चलिए जानते हैं, संविधान पर कौन-कौन सी फिल्में बनी है और ओटीटी पर इन्हें कहां देखा जा सकता है.

Advertisment

1.  आरक्षण (Aarakshan)

'आरक्षण' भारतीय संविधान में शामिल आरक्षण नीति और उससे जुड़े सामाजिक-आर्थिक सवालों पर आधारित है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो, MX प्लेयर और यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

2. अलीगढ़ (Aligarh)

साल 2015 में एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म अलीगढ़ रिलीज हुई थी. फिल्म में समलैंगिकों के अधिकार के लिए बने धारा 377 की बात का जिक्र किया था. फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया था. इसे आप Airtel Xstream Play, ZEE5 और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

3. आर्टिकल 15 (Article 15)

साल 2019 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आर्टिकल 15 फिल्म में देश के संविधान के बारे में दिखाया गया है. फिल्म में ये दिखाने की कोशिश की गई थी कि राज्य अपने किसी नागरिक के साथ केवल धर्म, जाति, लिंग, नस्ल और जन्म स्थान या इनमें से किसी भी आधार पर कोई विभेद नहीं करेगा. इसे आप ओटीटी पर प्राइम वीडियो में देख सकते हैं. 

4. सेक्शन 375 ( Section 375)

साल 2019 में ही अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और रिचा चड्ढा (Richa Chadha) की सेक्शन 375 भी रिलीज हुई थी. इस धारा में कोई व्यक्ति 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की के साथ उसकी सहमति से भी संबंध बनाता है, तो ये अपराध भी दुष्कर्म में आता है. फिल्म में इसी सेक्शन पर दिखाया गया है. ओटीटी पर आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

5. आर्टिकल 370 (Article 370)

एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' में जम्मू-कश्मीर में लागू आर्टिकल 370 और वहां की राजनीतिक, सामाजिक और कानूनी परिस्थितियों के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म को आप ZEE5 और नेटफ्लिक्स परदेख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2026: आर्मी ऑफिसर का रोल निभा चुके हैं ये सेलेब्स, लिस्ट में साउथ स्टार्स का भी नाम

Republic Day Republic Day 2026
Advertisment