हीरो बनने से पहले बॉर्डर पर देश की सेवा करते थे ये स्टार्स, एक तो चीन युद्ध का भी रहे हिस्सा

Celebs in Indian Army: आज गणतंत्र दिवस के मौके पर हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे, जो एक्टिंग से पहले देश की सेवा में तैनात थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
c

Celebs in Indian Army

Celebs in Indian Army: सिनेमा और आजादी का पुराना नाता है. देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भारतीय सिनेमा ने बखूबी पर्दे पर उतारा है. आपने अब तक कई ऐसी फिल्में देखी होंगी जिसमें भारतीय सेना का पराक्रम दिखाया गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने असल जिंदगी में बॉर्डर पर जाकर देश की सेवा की है. जी हां, आज गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के मौके पर हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे, जो एक्टिंग से पहले देश की सेवा में तैनात थे.

Advertisment

बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal)

Bikramjeet Kanwarpal

बिक्रमजीत कंवरपाल भले ही आज इस दुनिया में नहीं है. लेकिन एक्टर भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर थे.  बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2002 में सेना से रिटायर होने के बाद मधुर भंडारकर की फिल्म 'पेज 3' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

गुफी पेंटल (Gufi Paintal)

Guffi paintal

फेमस टीवी शो महाभारत में  शकुनी का किरदार निभाने वाले दिवंगत एक्टर गुफी पेंटल भी सेना में थे. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर एक इंजीनियर थे और उस दौरान वो भारत चीन का युद्ध जारी था. साल 1962 की उस जंग में सेना में सीधी भर्ती निकली थी और गुफी पेंटल उसमें शामिल हुए थे.

मोहनलाल (Mohanlal)

mohanlal

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने एक्टर बनने के बाद भारतीय सेना में  रैंक हासिल की थी. उन्हें साल 2009 में भारतीय 'टेरिटोरियल आर्मी' में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से नवाजा गया था. वो ऐसा करने वाले पहले और एकमात्र भरतीय एक्टर हैं.

रुद्राशीष मजूमदार (Rudrashish Majumder)

Rudrashish Majumder

बॉलीवुड एक्टर रुद्राशीष मजूमदार ने एक्टिंग से पहले साल सालों तक इंडियन आर्मी में काम किया है. एक्टर मेजर की रैंक से आर्मी से रिटायर हुए और फिर फिल्मों में एक्टिंग की. उन्हें आपने छिछोरे, हवा सिंह, जर्सी और मिसेज अंडरकवर जैसी फिल्मों में देखा होगा.

रहमान (Rehman)

Rehman

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 40 से 60 के दशक के बीच फेमस एक्टर रहमान ने भी भारतीय सेना में अपना योगदान दिया था. एक्टर बतौर पायलट 'रॉयल इंडियन एयर फोर्स' में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: 'शेरशाह' से लेकर 'सैम बहादुर' तक, गणतंत्र दिवस पर OTT पर देखिए ये फिल्में

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Republic Day 2025 latest news in Hindi Mohanlal Rudrashish Majumder happy republic day Gufi Paintal
      
Advertisment