Advertisment

सलमान खान से शादी करने विदेश से भारत आई रिपोर्टर, एक्टर से कहा 'marry me', भाईजान ने दिया मजेदार जवाब

सलमान खान की शादी का मुद्दा पिछले दो दशकों से बॉलीवुड और उनके फैंस के लिए एक मजेदार टॉपिक बना हुआ है. हाल ही में, एक विदेशी फैन, जो एक रिपोर्टर है, ने भारत आकर सलमान से शादी करने का प्रस्ताव रखा!

author-image
Garima Sharma
New Update
iifa Salman Khan Video

सलमान खान से शादी करने विदेश से भारत आई रिपोर्टर, एक्टर से कहा 'marry me', भाईजान ने दिया मजेदार जवाब

Advertisment

सलमान खान की शादी का मुद्दा पिछले दो दशकों से बॉलीवुड और उनके फैंस के लिए एक मजेदार टॉपिक बना हुआ है. अब एक नई घटना ने इस विषय को और भी रोचक बना दिया है. हाल ही में, एक विदेशी फैन, जो एक रिपोर्टर है, ने भारत आकर सलमान से शादी करने का प्रस्ताव रखा!

आईफा अवार्ड्स का मंजर

बीते दिनों आईफा अवार्ड का आयोजन हुआ, जहां दक्षिण भारतीय फिल्मों को पहले दिन की डेडिकेट की गई. वहीं, दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों की धूमधाम देखने को मिली. सलमान खान भी इस समारोह में शामिल हुए और मीडिया से बातचीत करने लगे. इसी दौरान उनकी एक विदेशी फैन सामने आई.

विदेशी फैन की अनोखी पेशकश

जब सलमान मीडिया से रुबरु हो रहे थे, तभी वह रिपोर्टर हाथ में माइक लिए हुई आई. उसने कहा, "मैं हॉलीवुड से सिर्फ आपके लिए यहां आई हूं, मैं आपसे शादी करना चाहती हूं!" सलमान ने उसकी बात सुनकर मुस्कुराते हुए मजाक में कहा, "ये तो शाहरुख के बारे में बात कर रही है."

सलमान का मजेदार जवाब

इस पर रिपोर्टर ने तुरंत कहा, "नहीं, मैं सलमान खान के बारे में बात कर रही हूं!" फिर उसने दिल की बात कहते हुए पूछा, "सलमान, क्या तुम मुझसे शादी करोगे?" सलमान ने जवाब देते हुए हंसते हुए कहा, "तुम्हें तो 20 साल पहले आना था!" 

फैंस का हंसना

सलमान का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी फैंस और मीडिया के लोग हंस पड़े. सलमान की यह मजाकिया अंदाज ने इस पल को यादगार बना दिया. उनकी टाइमिंग ने साबित कर दिया कि भले ही शादी का मामला गंभीर हो, लेकिन सलमान इसे मजाक में भी बदलने का हुनर सीख लिया है.

 

Salman Khan Salman Khan marriage KRK Salman Khan Controversy Salman Khan marriage news Salman khan marriage video
Advertisment
Advertisment