New Update
/newsnation/media/media_files/qxfxMAXRW0769kNgJgHP.jpg)
भद्दी हरकत करते हुए दर्शन का वीडियो हुआ वायरल
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भद्दी हरकत करते हुए दर्शन का वीडियो हुआ वायरल
Renukaswamy Murder Case: रेणुकास्वामी हत्या के मामले में बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता दर्शन का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैमरे के सामने की भद्दी हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके इस वीडियो को देख फैंस को यकीन नहीं हो रहा कि उनका पसंदीदा स्टार इस तरह की भद्दी हरकत कर सकता है। ऐसे में दर्शन के इस वीडियो को देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में अभिनेता दर्शन से जेल में मिलने के लिए उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी और भाई दिनकर पहुंचे थे, जिसके लिए एक्टर को जेल से बाहर लाया गया और इसी दौरान एक्टर ने ऐसी हरकत की जो हर किसी के लिए शॉकिंग है। एक्टर के वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब एक्टर पुलिस वालों के साथ जेल से बाहर की ओर आते हैं तो इस दौरान वह मीडिया के कैमरों को मिडिल फिंगर दिखाने लगते हैं। हालांकि इस दौरान एक्टर का हाथ नीचे की और है, लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्टर मीडिया को मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं। अब एक्टर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो की कड़ी निंदा कर रहे हैं। नेटिजंस एक्टर के इस वीडियो को देख उनपर निशाना साधा रहे हैं। एक यूजर ने एक्टर के इस वायरल वीडियो पर काॅमेंट करते हुए लिखा, ,हे भगवान, अभी भी अहंकार को देखो। अगर वह पकड़ा नहीं जाता तो कैसा इंसान होता', एक और शख्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा- ,वह ऐसे चल रहा है जैसे उसने कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हो।' इसी तरह से तमाम फैंस एक्टर के इस वीडियो पर काॅमेंट कर उन्हें ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Darshan can be seen showing Middle finger to media. .
— 👑Che_ಕೃಷ್ಣ🇮🇳💛❤️ (@ChekrishnaCk) September 12, 2024
Media atleast stop the witch hunt and leave him alone. Let the law take it's course pic.twitter.com/XaXgRSJgxV
बता दें कि दर्शन पर 33 साल के फैन रेणुकास्वामी के मर्डर के आरोप हैं। एक्टर इस मामले में बीते 11 जून से जेल में बंद हैं। पुलिस के मुताबिक, रेणुकास्वामी की लाश 9 जून को बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या इलाके के एक अपार्टमेंट के पास मिली थी। जब पुलिस ने क्राइम सीन के आसपास की जांच की तो उन्हें CCTV फुटेज में दर्शन और पवित्रा क्राइम सीन से निकलते दिखे ।