Advertisment

69 की उम्र कयामत सा हुस्न...कांजीवरम साड़ी में रेखा लगीं बेमिसाल, जवां हीरोइनों को दी मात

बॉलीवुड के पॉपुलर फैशन डिजाइनरर मनीष मल्होत्रा ​​के घर भव्य गणपति समारोह हुआ था. इसमें दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी शामिल हुई थीं. सोशल मीडिया पर रेखा का पारंपरिक साड़ी लुक वायरल हो गया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Rekha saree look
Advertisment

Rekha Saree Look Viral: बॉलीवुड दिग्गज अभिनेत्री रेखा आज भी आइकॉनिक हैं. उनके ग्लैमर और हुस्न से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. 69 साल की उम्र में भी बेहतरीन अदाकारा ने खुद को काफी मेन्टेन किया हुआ है. हाल में रेखा पॉपुलर फैशन डिजाइनरर मनीष मल्होत्रा ​​के घर भव्य गणपति समारोह में मेहमान बनकर गई थीं. यहां उन्होंने अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक से सबके होश उड़ा दिए. गणपति की पूजा करने के लिए रेखा मनीष मल्होत्रा ​​के घर पहुंची थीं. उन्होंने इस खास इवेंट के लिए हरे रंग की शानदार सिल्क साड़ी पहन रखी थीं. दिग्गज अभिनेत्री ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड की क्लासिक ब्यूटी हैं.

रेखा का सदाबहार साड़ी लुक
रेखा ने ग्रीन कलर की हैवी वर्क कांजीवरम साड़ी पहनी थीं. उन्होंने अपने खूबसूरत अंदाज से सबके होश उड़ा दिए. रेखा रात की रोशनी में भी अपने ग्लैमर और एवरग्रीन ग्लो से चमक रही थीं. दीवा के लुक की बात करें तो उनकी सिल्क साड़ी पर गोल्डन प्रिंट वर्क था. एक्ट्रेस ने साड़ी को मैचिंग हरे रंग के ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. रेखा ने अपने पारंपरिक साड़ी लुक को हैवी गोल्डन जूलरी के साथ कंप्लीट किया था. वह सोलह श्रृंगार के साथ किसी देवी जैसी लग रही थीं.

Rekha saree look (1) 

ये भी पढ़ें- Shilpa Shetty Viral: शिल्पा शेट्टी के ठुमकों से हिला इंटरनेट, ढोल-नगाड़ों पर ऐसे नाचीं एक्ट्रेस, देखकर लोग हैरान

रेखा ने पहने लाखों के जेवर
रेखा का साड़ी लुक बेमिसाल हु्स्न की गवाही दे रहा था. एक्ट्रेस ने इस अवतार को शाही बनाने लाखों के जेवर और आभूषण पहने थे. इनमें एक शानदार सोने का हार, अंगूठियां, झुमके और पन्ना जड़ित चूड़ियां शामिल थीं. सभी आभूषण बहुत खूबसूरत थे और उनकी साड़ी बहुत अच्छी लग रही थी. उनके पास सोने के धागे से सजा एक पोटली बैग था. 

ये भी पढ़ें- Ananya Pandey Pics: गोल्डन साड़ी और रॉयल जूलरी में अप्सरा लगीं अनन्या पांडे, देखें PICS

रेखा अपने लाउड मेकअप के लिए भी मशहूर हैं. वह हमेशा चटकीले लाल रंग की लिपस्टिक लगाती हैं. रेखा का हेयरस्टाइल भी उतना ही शानदार था. उन्होंने गजरे से सजा जूड़ा बनाया जो उनको ट्रेडिशनल मॉडर्न लुक दे रहा था. 

Rekha saree look (2)

एक बार फिर रेखा ने अपनी खूबसूरती और क्लासिक स्टाइल से बॉलीवुड की जवान हीरोइनों को भी मात दे दी. हर मौके पर, रेखा कांजीवरम साड़ी पहनकर हमारा दिल जीत लेती हैं. वह अपने सदाबहार फैशन और खूबसूरती के लिए मशहूर हैं.  

 

Rekha Bollywood News gossip Bollywood News in Hindi bollywood news hindi Bollywood news and gossip amitabh rekha love affair Bollywood News In Hindin hindi Bollywood News bollywood news latest
Advertisment
Advertisment
Advertisment