Advertisment

Regina Cassandra 'Utsavam': सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थिएटर्स कलाकारों की कहानी, जानें एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

Regina Cassandra Movie Utsavam: उत्सवम फिल्म थिएटर के कलाकारों पर आधारित है. एक्ट्रेस रेजिना कैसंड्रा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पांच साल पहले हुई थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Regina Cassandra

Regina Cassandra Movie Utsavam

Advertisment

Regina Cassandra Movie Utsavam: रेजिना कैसेंड्रा, जिन्होंने शिव मनसुलो श्रुति जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है, लंबे समय के बाद फिल्म उत्सवम (Utsavam)के साथ तेलुगु सिनेमा में वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस की आखिरी तेलुगु फिल्म साल 2022 में आई साकिनी डाकिनी थी, जहां उन्होंने निवेथा थॉमस के साथ स्क्रीनस्पेस शेयर किया था. फिल्म का ट्रेलर तो पहले ही रिलीज किया जा चुका है. वहीं अब ये फिल्म कल यानी 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म एक प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, साथ ही वर्तमान समय में थिएटर कलाकारों द्वारा सामना किए जाने वाली कठिनाइयों को भी दर्शाती है.

क्या है उत्सवम की कहानी? 

उत्सवम फिल्म थिएटर के कलाकारों पर आधारित है, जिसमें ये दिखाया गया है कि वे लोग अपनी सीमित कमाई और वित्तीय स्थिरता के बावजूद अपने जीवन का प्रबंधन कैसे करते हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा (Regina Cassandra) के रोल की चारों ओर चर्चा हो रही है. इस फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा रामा का किरदार निभा रही हैं. उनके अलावा दिलीप प्रकाश, प्रकाश राज नासर, राजेंद्र प्रसाद, ब्रम्हानंदम, अली, प्रेमा, एल.बी. श्रीराम, अनीश कुरुविला, प्रियदर्शी, अमानी और सुधा भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर को पहले ही लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर रेजिना कैसेंड्रा ने कहा कि ये फिल्म उनके दिल में एक खास जगह रखती है.

ये भी पढ़ें- Viral Video: 'हमने सिर्फ फिल्मों में...', आखिर सुप्रीम कोर्ट क्यों पहुंचे Randeep Hooda?

फिल्म को लेकर क्या बोली रेजिना कैसेंड्रा?

रेजिना कैसंड्रा ने कहा, 'फिल्म की शूटिंग पांच साल पहले हुई थी और मैं इस बात से खुश हूं कि आखिरकार ये एक सही समय पर रिलीज होने जा रही है. आज के दर्शक नई चीजों को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं और   उत्सव जैसी फिल्म कुछ ऐसी ही है. यह फिल्म मेरे दिल में एक खास जगह रखती है क्योंकि मुझे एक ऐसी भूमिका निभाने का मौका मिला जो मुझे बहुत ही निजी और मेरे व्यक्तित्व के करीब लगता है.' वहीं एक्ट्रेस ने अपने फैंस से कहा कि वो उनके किरदार रामा को देखें और प्यार बरसाएं.बता दें, एक्ट्रेस तेलुगु  फिल्मों के अलावा रॉकेट बॉयज़, जांबाज़ हिंदुस्तान के और फ़र्ज़ी जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer: सुहागरात की सीडी खोने के बाद मचा तहलका, देखें फिल्म का मजेदार ट्रेलर

Regina Cassandra
Advertisment
Advertisment
Advertisment