'सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं', रवि किशन ने बताया झंड जिंदगी को बेहतरीन बनाने का तरीका, ये सीख बदल देगी आपकी जिंदगी

Ravi Kishan shared his experience: भोजपुरी एक्टर रवि किशन अपनी शानदार एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी के लिए पहचाने जाते हैं. रवि किशन इस वक्त अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर बात की है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-28T131110.182

रवि किशन ने दी ये सीख

Ravi Kishan shared his experience: रवि किशन भोजपुरी और हिंदी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. एक्टर अपनी शानदार एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर हैं. रवि किशन ने अपने करियर में 450 से ज्यादा शानदार फिल्मों में काम किया है. उनका करियर बहुत शानदार रहा है मगर एक समय ऐसा था जब उन्होंने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है. रवि किशन के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवि किशन बताया है  कि वो कास्टिंग काउच के शिकार हुए थे.

Advertisment

रवि किशन ने की कास्टिंग काउच पर बात

रवि किशन ने एक पॉडकास्ट से बातचीत के दौरान अपने साथ हुए कास्टिंग काउच पर बात करते हुए कहा कि जब आप गुड लुकिंग दिखते हो, फिट हो लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते हैं तो कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में होता है. वे अपना हाथ आज़माते हैं और आशा करते हैं कि यह काम करेगा.'

रवि किशन की ये सीख बदल देगी जिंदगी

रवि किशन ने आगे बताया कि ' मैं सभी को बताना चाहूंगा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं, जिन्होंने ऐसे शॉर्टकट अपनाने की कोशिश की है और उन्हें इसके लिए बेहद पछतावा हुआ है. वे लोग फिर किसी एडिक्शन में पड़ जाते हैं या फिर अपनी जिंदगी खत्म कर देते हैं.आगे अपने बारे में बात करते हुए रवि ने कहा कि शुरुआत में उन्होंने भी काफी दिक्कतों का सामना किया. कई लोगों ने उनका फायदा उठाने कि कोशिश की, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और हर सिचुएशन का डट के सामना किया है. यही नतीजा है कि बिना किसी शॉर्टकट को अपनाए आज वो इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. 

समय का करेगा इंतजार

वहीं रवि ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि मैं इस बात में विश्वास रखता हूं कि एक दिन तुम्हारा भी सूरज उगेगा. 90 के दशक में मेरे साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन आए थे वो लोग सुपरस्टार बन गए लेकिन मैंने अपने समय आने का इंतजार किया. 

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इन 5 कोरियन ड्रामा ने इस साल खूब मचाया धमाल, फौरन OTT के इन प्लेटफॉर्म पर देख डाले

ravi kishan latest-news Bollywood News in Hindi bhojpuri actor ravi kishan latest entertainment news Entertainment News in Hindi film actor and politician ravi kishan
      
Advertisment