रवि किशन से हुई गलती, जनता से कान पकड़कर मांगी माफी, जानें वजह
Ravi Kishan Apologise with Fans: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को अपनी एक बड़ी गलती को लेकर पछतावा हुआ है, जिसके बाद उन्होंने काम पकड़कर जनता से माफी मांगी है.
Ravi Kishan Apologise with Fans: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने अपने करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. भोजपुरी के अलावा एक्टर ने हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है. रवि किशन एक अभनेता ही नहीं बल्कि बीजेपी सासंद भी हैं. अब हाल ही में एक्टर को अपनी एक बड़ी गलती को लेकर पछतावा हुआ है, जिसके बाद उन्होंने काम पकड़कर जनता से माफी मांगी है. चलिए जानते हैं एक्टर ने ऐसा क्यों किया.
Advertisment
रवि किशन ने मांगी माफी
हाल ही में रवि किशन शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए थे. इस दौरान एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की. वहीं, जब एक्टर से उनके गाने ‘तोहार लहंगा उठा देब रिमोट से’ (Lehnga Utha Deb Rimot Se) को लेकर सवाल किया गया कि क्या उन्हें इसे लेकर पछतावा है तो एक्टर ने कहा- 'देखिए, उस गाने को बहुत साल हो गए है, अब उसे छोड़ दिजिए, मैं कान पकड़कर माफी मांगता हूं. देखिए हर किसी से उनकी जिंदगी में कोई ना कोई गलती होती है और वो उससे सिखता है. मैं माफी मांगता हूं.'
दरअसल, लगभग 11 साल पहले रवि किशन का एक्ट्रेस नगमा के साथ एक गाना आया था ‘तोहार लहंगा उठा देब रिमोट से’, ये गाना सुपरहिट हुआ था. लेकिन रवि किशन को इस गाने के लिए काफी ट्रोल किया गया. लोगों ने कहा कि वो इस तरह के गाना नहीं कर सकते. कुछ ने दो चुटकी लेते हुए ये तक सवाल किए कि रिमोट कौन सी कंपनी का था, कहां से लिया था.' बता दें, रवि किशन को आखिरी बार फिल्म लापता लेडिज में देखा गया था. वहीं, वो यूपी की गोरखपुर सीट से बीजेपी सांसद भी हैं.