हर हफ्ते 2 लाख का होता था नुकसान, रवि चोपड़ा ने Mahabharat बनाने से कर दिया था इंकार, तो फिर कैसे बना ये शो?

Tv Show Mahabharat: क्या आपको मालूम है जब महाभारत सीरियल बन रहा था, तो इसने कितनी मुश्किलों का सामना किया. अब इसका खुलासा अब रवि चोपड़ा की पत्नी रेणु चोपड़ा ने किया है. तो आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा. 

author-image
Sezal Thakur
New Update
image (1)

Image Source- Social Media

Tv Show Mahabharat: हम सभी जानते हैं कि टीवी पर 1988 से 1990 तक चला  महाभारत शो उन ऐतिहासिक शोज में से एक रहा है, जिन्हें खूब प्यार मिला. इसमें एक-एक एक्टर ने अपने किरदार को बड़े ही बखूबी निभाया था. जब भी ये शो टीवी पर रिपीट टेलीकास्ट किया जाता है तो लोग उसे उतने ही प्यार और भाव से देखते हैं, जैसे कि उस समय देखा करते थे. 

Advertisment

लेकिन क्या आपको मालूम है जब ये बन रहा था, तो इसने कितनी मुश्किलों का सामना किया था. जी हां, इसका खुलासा अब खुद रवि चोपड़ा की पत्नी रेणु चोपड़ा ने किया है. तो आइए आपको बताते हैं उन्होंने महाभारत शो को लेकर क्या कुछ कहा है. 

दर्शकों ने दिया था खूब प्यार 

आपको बता दें कि महाभारत को बीआर चपोड़ा के बेटे रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. इसे बीआर चपोड़ा ने प्रोड्यूस किया था. इसके अलावा इस शो में नितीश भारद्वाज ने श्री कृष्ण का रोल निभाया था. वहीं मुकेश खन्ना ने इसमें भीष्म पितामाह का रोल प्ले किया था. इस शो में रुपाली गांगुली द्रौपदी बनी थी. दर्शकों ने इन सभी किरदारों को बेहद पसंद किया था और अपना खूब प्यार भी दिया था. 

द्रौपदी के लिए रुपाली गांगुली नहीं थीं पहली पसंद

ऐसे में अब हाल ही में इस शो को लेकर रवि चपोड़ा की पत्नी रेणु चोपड़ा ने महाभारत के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान बताया कि द्रौपदी के लिए रुपाली पहली पसंद नहीं थीं, बल्कि इसके जूही चावला को साइन किया गया था. लेकिन जूही इस शो को कर नहीं पाईं तो रूपा को साइन किया गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि महाभारत बनाते समय उन्हें नुकसान भी झेलना पड़ा था. 

हर हफ्ते हो रहा था 2 लाख रुपये का नुकसान

बातचीत में उन्होंने आगे बताया कि 'पहले दो दिन एपिसोड के बाद, जो कंपनी हमें फाइनेंस कर रही थी वो 6 लाख दे रही थी और पहले एपिसोड में ही 7-8 खर्चा हो गया था. तो रवि अपने पिता के पास गए और कहा कि मैं अब नहीं बना सकता. चाहे मैं कितना ही कर लू, ये 6 लाख में नहीं बनेगी, तो उन्होंने कहा तुम जो बना रहे हो उससे खुश हो? तो उसने कहा हां. तब बीआर चपोड़ा ने कहा तुम दिन से बनाओं, पैसों की चिंता मत करो, बाद में आएगा.' 

रेणु चोपड़ा ने आगे कहा- 'तो वास्तव में हम जब बना रहे थे तो उस समय हर हफ्ते 2 लाख रुपये का नुकसान हो रहा था. बाद में चीजें थोड़ी ठीक हुईं. मैं यहां बैठी हुई हूं क्योंकि हमारे पास महाभारत था.'

ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection: 'छावा' ने खोली विक्की कौशल की किस्मत, सारे रिकॉर्ड तोड़ कमाई ने लगाया तिहरा शतक

mahabharat actor latest news in Hindi BR Chopra Mahabharat serial tv news in hindi Entertainment News in Hindi mahabharat
      
Advertisment