/newsnation/media/media_files/2025/04/21/TkDuEYH3GXfHfbhsYidr.jpg)
पीरियड्स के दर्द में रवीना ने शूट किया था ये गाना
/newsnation/media/media_files/2025/04/21/PeAVF2clhNQ9VVDVhota.jpg)
1994 में रिलीज हुई फिल्म मोहरा (Mohra) का गाना 'टिप-टिप बरसा पानी' (Tip Tip Barsa Paani Song) को लोगों ने काफी पसंद किया था.ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर आसानी से सुनने को मिल जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/04/21/qsT524jfmWiOG0BhKwqT.jpg)
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोहरा की एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने जब अपने को-स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ ये टिप टिप बरसा पानी सॉन्ग किया था तो उस दौरान एक्ट्रेस तेज बुखार और पीरियड्स के दर्द से झूझ रही थीं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/21/McUs7X9CVmRAGxOAv4P5.jpg)
एक पुराने इंटरव्यू में इस गाने की शूटिंग के बारे में बात करते हुए रवीना टंडन ने बताया था कि इस गाने की शूटिंग 4 दिन तक हुई थी. वहीं इस गाने में आर्टिफिशियल बारिश की गई, जिसका पानी इतना ठंडा था कि रवीना को बुखार हो गया था.
/newsnation/media/media_files/2025/04/21/3sP9HegHl8IgYZ19V0Rg.jpg)
रवीना ने बताया था कि गाने की शूटिंग एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई थी, जहां पर पत्थर और कीलें पड़ी हुई थीं. वहीं ये गाना एक्ट्रेस को नंगे पैर शूट करना था, ऐसे में उन्हें शूटिंग के दौरान काफी परेशानी हुई थी.
/newsnation/media/media_files/2025/04/21/7hMx6xIdLjvp4yVeSNWq.jpg)
एक तो ठंडे पानी में भीगकर नंगे पैर कंस्ट्रक्शन साइट शूटिंग करना था, ऊपर से उस दौरान रवीना पीरियड्स के तेज दर्द से भी गुजर रही थीं. वहीं उन्हें तेज बुखार भी था.
/newsnation/media/media_files/2025/04/21/sn36uAz5EJh393wGrLj5.jpg)
हालांकि इतने दर्द के बादवूज रवीना ने गाने को बेहद खूबसूरती के साथ शूट किया. रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी को लोगों ने गाने में काफी पसंद किया था. दोनों के रोमांस ने आग लगा दी थी. ये गाना उन दिनों के सबसे बोल्ड और इंटेंस गानों में शुमार है. इस गाने में रवीना ने जमकर बोल्ड सीन्स दिए हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/21/P2hYuZzdDzjvmXPyq2jK.jpg)
हालांकि शूटिंग के बाद उनकी रवीना की तबियत काफी खराब हो गई थी, उनके पैर में कापी कीलें चुभ गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें टिटनेस के इंजेक्शन लेने पड़े थे.