/newsnation/media/media_files/2025/03/20/mnjsRSD3LPRE6cXqc9kI.jpg)
Image Source- Social Media
Rashmika Mandanna Viral Video: रश्मिका मंदाना कभी अपने लुक, कभी फिल्म, तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस सलमान खान (Salman Khan) संग अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikendar) को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म के कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जो फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. इस बीच साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों को जीतने वाली रश्मिका मंदाना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. हमेशा अपनी स्माइल से दिल जितने वाली रश्मिका का मूड इस बार कुछ ठीक नहीं लग रहा था और हसीना पैप्स को देख चिड़ने लगी. चलिए जानते हैं आखिर हसीना को क्या हो गया.
पैप्स को देख चिड़ी रश्मिका मंदाना?
रश्मिका मंदाना को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो वायरल (Rashmika Mandanna Viral Video) हो रहा है. इस दौरान हसीना बेहद ही कैजुअल लुक में नजर आई, उन्होंने नेवी ब्लू कलर की शर्ट और जीन्स पहनी थी. वहीं, बालों में बन बनाया था और आंखों में काला चश्मा पहना था. इस दौरान हसीना के चेहरे का रंग उड़ा नजर आया. सबसे पहले पैप्स ने उनसे उनकी पैर की चोट के बारे में पूछा तो हसीना ने कहा कि वो ठीक है. फिर हसीना मुंह बनाते हुए कहने लगी- 'आप लोग क्या करोगे इतनी फोटोज का.' हसीना का ये अंदाज पैप्स को भी पसंद नहीं आया और उन्होंने सवाल कर डाला कि आपको क्या हो गया. तभी एक पैप्स ने कहा कि मैम थकी हुई लग रही हैं. अब असल में रश्मिका को क्या हुआ ये तो वो ही बता सकती हैं.
रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने पिछले साल रिलीज हुआ अल्लु अर्जुन की फिल्म 2 से खूब सुर्खियां बटोरी. इसके बाद हसीना विक्की कौशल की फिल्म छावा में नजर आई. एक्ट्रेस की ये दोनों ही फिल्मों सिनेमाघरों में ब्लॉकबास्टर साबित हुई. जहां इन दिनों सिनेमा में कम ही बॉलीवुड फिल्में चल रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की दोनों फिल्मों सुपरहिट होनों ने अब हर ओर उनकी चर्चा होने लगी है. अब हसीना सलमान खान कि फिल्म सिकंदर में नजर आने वाली हैं. इसके बाद हसीना फिल्म थामा, द गर्लफ्रेंड और कुबेरा में नजर आएंगी.
'रोमांस कभी खत्म नहीं होना चाहिए', तलाक के बाद ईशा को मां हेमा मालिनी ने दी थी ये नसीहत