/newsnation/media/media_files/2025/10/28/rashmika-mandanna-2025-10-28-16-34-30.jpg)
Rashmika Mandanna Photograph: (Rashmika Mandanna Instagram)
Actress Demand Shift Hours: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पिछले काफी समय से 8 घंटे शिफ्ट डिमांड के लेकर विवादों में बनी हुई हैं. जिसकी वजह से एक्ट्रेस के हाथ से साउथ की दो बड़ी फिल्में 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' निकल गई है. हालांकि उनके फिल्म से बाहर होने की वजह सामने नहीं आई है. इस बीच अब दीपिका के बाद साउथ से लेकर बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली इस एक्ट्रेस ने भी फिक्सड शिफ्ट टाइमिंग को लेकर बात की है.
कौन है ये एक्ट्रेस और क्या बोलीं?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की, जिन्हें इन दिनों मैडॉक की हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस लगातार फिल्मों में नजर आ रही हैं. वहीं अब थामा के बाद वो 'द गर्लफ्रेंड' में दिखेंगी, अब हाल ही में अपने बिजी काम के बारे में रश्मिका ने एक इंटरव्यू में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो जरूरत से ज्यादा काम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं बहुत ज्यादा काम करती हूं और मैं इसकी सलाह किसी को नहीं देती, ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. वहीं करो जो तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए सही हो. क्योंकि लंबे समय तक फिट रहने के लिए 8 घंटे की नींद बहुत जरूर है.'
एक्ट्रेस ने जताई ये इच्छा
रश्मिका ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा- 'मैं खुद पर जरूरत से ज्यादा काम कर लेती हूं. मैं ऐसी भी नहीं हूं जो अपनी टीमों से कहे कि मैं उनके लिए कुछ नहीं कर सकती. कई बार नॉर्मल से ज्यादा काम करना पड़ता है, क्योंकि कई बार शेड्यूल टाइट होता है और लिमिट तय होती है जिस वजह से उन्हें वह काम कम समय में करना पड़ता है.' रश्मिका मंदाना ने आगे इच्छा जताते हुए कहा- 'अगर मेरे पास ऑप्शन होता तो मैं कहती इंडस्ट्री काम के घंटे तय करें। केवल एक्टर्स के लिए ही नहीं, बल्कि कैमरामैन , लाइटमैन और अन्य लोगो का भी काम सीमित होना चाहिए. मैं लाइफ में आगे परिवार पर ध्यान देना चाहती है और अपनी नींद पूरी करना चाहती है.'
ये भी पढ़ें- चिरंजीवी का डीपफेक वीडियो 'एडल्ट साइट' पर हुआ अपलोड, मेगास्टार ने उठाया ये बड़ा कदम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us